आजकल लोग इस कदर गुस्से में रहते हैं कि जान लेना और देना उनके लिए जैसे छोटी बात हो. एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला भागलपुर से सामने आया है. यहां एक शख्स को इतना गुस्स आया कि पहले उसने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. फिर खुद भी आत्मत्या कर ली.
भागलपुर में पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या : भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में घटना को अंजाम दिया गया है. मृतकों की शिनाख्त दामोदर गांव निवासी रवि रंजन सिंह उर्फ मुरारी (30) और उसकी पत्नी प्रीति कुमारी (25) के रूप में हुई है.
आपसी विवाद बना मौत की वजह : बताया जाता है कि रवि रंजन और प्रीति की पांच साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दंपती के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के रिश्ते में तनाव बना रहता था और कई बार उनके झगड़े बढ़ जाते थे. इसी बीच मंगलवार रात एक हृदय विदारक घटना हुई. पारिवारिक कलह के कारण पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी. फिर उसने भी मौत को गले लगा लिया.
‘बाथरूम करने गए फिर नहीं लौटे’ : मृतक रवि रंजन की मां सुनैना देवी ने बताया कि रोज की तरह पति-पत्नी दोनों रात में बाहर बाथरूम करने गए. इसके बाद यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि किसलिए ऐसा हुआ यह पता नहीं. कहा कि दोनों को एक लड़का एक लड़की है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा : घटना की जानकारी मिलते ही शाहकुंड और सजौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. शाहकुंड थाना अध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
‘आज सुबह पुलिस को सूचना मिलेगी एक महिला का शव दामोदरपुर गांव में घर में पड़ा है, जबकि पति का शव घर से दूर मिला है. घटना को लेकर एफएसएल की टीम जांच पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही घटना के बारे में विस्तार से जानकारी मिल पाएगी. वैसे मामले में अनुसंधान जारी है.”– चंद्रभूषण, विधि व्यवस्था डीएसपी
- गांव में पसरा मातम : इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और मृतक दंपती के परिवारजन गहरे सदमे में हैं. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी?