‘हम बुलाते हैं तो काहे नहीं आता है …,’ CM नीतीश के बीच मंच से अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा … मोबाइल पर क्या देखते रहता है जी…. कहां गायब है

GridArt 20231116 154203980

जब हम इसी बार रिव्यु कर रहे थे तो मालूम चला कि उस डिपार्टमेंट में अभी काम नहीं हुआ है। हालांकि आज मैं उसे विभाग के अधिकारी को बुलाए थे काहे नहीं आया, पटना में नहीं है बाहर गया हुआ है। ये मोबाइल में क्या देख रहा है जी ? मोबाइल पर ही देखता रहता है। यह बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही है।

दरअसल, बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त देने वाले हैं। इसको लेकर पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम आयोगित करवाया गया है। इसी दौरान मंच से अपनी बातों को रखते हुए सीएम ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए खुद के तरफ से किए गए काम की चर्चा कर रहे थे। तभी एक योजना को सीएम थोड़े से नाराज नजर आए और उन्होंने कहा कि- हम तो खुद योजना का बीच – बीच में रिव्यु करते रहते हैं। ये उद्यमी योजना का भी रिव्यु कर रहे थे तो मालुम चला कि अल्पसंख्यक वाला डिपार्टमेंट में अभी काम नहीं हुआ है।

उसके बाद तो हम उस विभाग के अधिकारी को तो बुलाए ही थे आज, कहां है जी, काहे नहीं आया है, क्या बोले पटना में नहीं है। आज ही जाना था, जिस दिन आएगा पटना उस दिन ही मुलाक़ात करने बुलाएँगे। हम सवाल करेंगे की बुलाए थे तो आए काहे नहीं , ये तो काम सबके लिए हम किए थे, तो हम तो चाहते हैं की सब अल्पसंख्यक को फायदा मिले।

जितना हम काम करवाए हैं तो बहुत लोग अब भूलने लगा है कि काम हम ही करवाए हैं। हम तो कह रहे हैं कि 2005 के बाद लोगों के हित में जो जो काम हुआ है लोगों को बताते रहिए। नहीं तो आजकल तो सब डिपेंडेंट मोबाइल पर हो गया है। देखो ना यहां बैठा हुआ है फोन लेकर चल रहा है। सब उसी को देखते रहता है बेचारा। तब जब उस पर की खबर आएगी तो उसी को ना देखेगा। ये नई पढ़ी का लोग। हम कहीं जाते हैं तो बच्चा बच्ची सब हमारा फोटो लेते रहता है। तो हम तो उसको बताते हैं कि हमारा पुराना काम को मत भूलो। हालांकि सब हमको पहचान लेता है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts