हम-आप पैदा हुए कब…माता न पैदा की जी ? इन्हीं को पावर है, आगे बोलते देख ‘सम्राट चौधरी’ ने मोर्चा संभाला और कहा…

Nitish

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज समस्तीपुर पहुंचे. सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी मौजूद थे. समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. इस दौरान समस्तीपुर जिले के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा भी की. जीविका दीदीयों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम महिलाओं की काफी इज्जत करते हैं.महिलाओं के सामने मुख्यमंत्री ने फिर से वही बात कही….हम और आप कैसे पैदा हुए ?

सम्राट चौधरी ने संभाला मोर्चा 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर में महिलाओं से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं कितनी अच्छी बढ़ रही हैं. आप लोगों को भी कहेंगे, आप और हम पैदा कैसे हुए ? मां न पैदा की जी ? इन्ही को पावर है. मुख्य़मंत्री नीतीश कुमार कुछ और बोलना चाहते थे. तभी बगल में खड़े डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मोर्चा संभाला और कहा…हो गया सर..चलिए। लेकिन मुख्यमंत्री बोलते ही जा रहे थे. उन्होंने महिलाओं की तरफ देखते हुए मीडिया से कहा कि इसलिए इन सबको बढ़ाइए. आप देखिएगा कि बहुत अच्छा से बढ़ रहा है. अब पुरूष भी महिलाओं का बहुत इज्जत कर रहे हैं. बहुत अच्छा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं कुछ नये काम और कराये जायेंगे.

  1. मुक्तापुर-मोईन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।

  2. समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर मुक्तापुर में रेलवे क्रॉसिंग पर आर०ओ०बी० का निर्माण कराया जायेगा।

  3. समस्तीपुर शहर के लिए छोटी बेझाडीह से मुक्तापुर में प्रस्तावित आर०ओ०बी० तक बाईपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा।

  4. समस्तीपुर शहर में गंडक नदी पर मगरदही घाट के पास पुराने जर्जर पुल के स्थान पर आर०सी०सी० पुल का निर्माण कराया जायेगा।

  5. सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज के लिए बाईपास का निर्माण कराया जायेगा।

  6. रोसड़ा-शिवाजीनगर पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा।

  7. रोसड़ा नगर परिषद में बाईपास का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

  8. शिवाजी नगर प्रखंड में शंकर घाट पर उच्च स्तरीय आर०सी०सी० पुल का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

  9. बलान नदी का गाद उड़ाही कराया जायेगा।