टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर फैंस को टी20 का रोमांच देखने को मिलने वाला है। आईसीसी टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां वो पांच मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा. ऐसे में फैंस के मन में सवाल होगा कि टीम इंडिया के इस मैच को लाइव कैसे देखें।
क्योंकि ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, जियो सिनेमा और हॉटस्टार कहीं भी प्रसारित नहीं होने वाला है। तो चलिए आपको इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग बताते हैं. साथ ही इस बात की जानकारी भी देते हैं कि आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां फ्री में देख सकते हैं?
IND vs ZIM सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य जानकारी
- बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) टी20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू हो रही है।
- सभी पांच मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले जाएंगे।
कब शुरू होगी टीम इंडिया बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज?
जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 सीरीज शनिवार 6 जुलाई से शुरू होगी.
कहां हैं टीम इंडिया बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के मैच?
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टीम इंडिया बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM)सीरीज के कुल 5 मैच आयोजित किए गए हैं।
टीम इंडिया बनाम जिम्बाब्वे सीरीज कितने बजे शुरू होगी?
टीम इंडिया बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होंगे।
जिम्बाब्वे बनाम टीम इंडिया सीरीज के मैच टीवी पर फ्री में कहां देखें?
- टीम इंडिया बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर किया जाएगा।
- इस चैनल पर डीडी स्पोर्ट्स (डीडी फ्री डिश) मुफ्त में देखा जा सकता है।
जिम्बाब्वे बनाम टीम इंडिया सीरीज के मैच मोबाइल पर कहां देखें?
- जिम्बाब्वे बनाम टीम इंडिया (IND vs ZIM) सीरीज के मैच मोबाइल पर सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।
टीम इंडिया कि जिम्बाब्वे के खिलाफ संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, रियान पराग, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मुकेश कुमार और आवेश खान.