बिहार के इन दिनों सरस्वती पूजा की धूम है। हर चौक-चौराहे पर लोग मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आराधना कर रहे हैं। कई जगह मूर्ति विसर्जन कर दिया गया है तो कुछ जगहों पर अभी भी मूर्ति स्थापित है। लेकिन,अब खबर यह है कि कुछेक लोगों द्वारा आस्था के नाम पर भी समाज में अश्लीलता परोसा जा रहा है।
दरअसल, कटिहार में पूजा पंडाल में अश्लील भोजपुरी गानों पर बार बालाएं जमकर ठुमका लगा रही हैं। आस्था और धर्म के नाम पर पूजा पंडाल में देर शाम तेज आवाज़ मे अश्लील गानों पर कम कपड़े में बार बालाओं का डांस कराया गया। धर्म और आस्था के साथ कुछ लोग बहुत भद्दा मजाक करते है। धर्म के नाम पर भक्ति की आड़ मे भक्ति के नाम पर अश्लीलता पूजा पंडालों में परोसा जाता है।
कुछ ऐसा ही काम बिहार के कटिहार जिले में हुआ है जिले के फलका थाना क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत अंतर्गत गोपाल पट्टी घाट स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में सरस्वती पूजा की मौके पर आयोजित पांच दिवसीय मेला में बार बालाओं के द्वारा अश्लील गानों पर ठुमका लगाया गया।जबकि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार, डीजे बजाना, अश्लील कार्यक्रम करवाना , प्रतिबंध लगाया गया है।
जबकि मंदिर से फलका थाना, अंचल सह प्रखंड कार्यालय की दूरी महज 1किलोमीटर है। गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे से लेकर 5:00 बजे सुबह तक तेज आवाज में डीजे में अश्लील गाना बजते रहे और बार बलाओ द्वारा ठुमका लगाते रह गए। इससे समाज में बुरा असर ही नहीं बल्कि इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को रात भर तेज ध्वनि से डिस्टर्ब हुआ।