Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Bhagalpur Airport से कब उड़ेगा विमान, गोराडीह और सुल्तानगंज पर फंस गया पेंच

ByLuv Kush

दिसम्बर 31, 2024
IMG 8781

गोराडीह और सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनाने को लेकर पेंंच फंस गया है. हाल ही में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोराडीह और सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने का दावा किया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ. पिछले 20 साल में जनता ने 20 सौ बार एयरपोर्ट बनने की बात सुनी, लेकिन आज तक सार्थक प्रयास नहीं हो सका है.

‘वोट की राजनीति करते हैं सम्राट चौधरी’: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कहना था कि इस पर निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे और फिलहाल पुराने एयरपोर्ट से 20 सीटर विमान सेवा शुरू की जाएगी. हालांकि उनके लगातार बदलते बयानों से मामला अधर में लटकता दिख रहा है. जदयू सांसद अजय मंडल ने सम्राट चौधरी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब सम्राट चौधरी को वोट चाहिए थे, तब वे एयरपोर्ट की बात बड़े उत्साह से कर रहे थे, लेकिन अब चुनावी लाभ के बाद उनके बयान बदल गए हैं.

एयरपोर्ट के लिए सीएम से हुई है बात: अजय मंडल ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए गोराडीह और सुल्तानगंज में जमीन चिह्नित की गई है. फिलहाल इस पर कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है. विभाग से निर्देश मिलने के बाद ही इस पर आगे कोई कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गोराडीह एयरपोर्ट के लिए हर मायने में बेहतर है. हम मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख चुके हैं और मिलकर भी उनसे बात किये हैं

गोराडीह और सुल्तानगंज में जमीन चिह्नित: इस मामले में भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जानकारी दी है कि एयरपोर्ट के लिए गोराडीह और सुल्तानगंज में जमीन चिह्नित की गई है. फिलहाल इस पर कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है. वे कहते हैं कि विभाग से निर्देश मिलने के बाद ही इस पर आगे कोई कदम उठाए जाएंगे और इसके बारे में जनता को सूचित किया जाएगा.

“सम्राट चौधरी को भागलपुर से लगाव नहीं है. इसलिए 20 सीटर की बात करते हैं. गोराडीह या सुल्तानगंज जहां बने न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बने केंद्र सरकार भी एयरपोर्ट बनने के पक्ष में हैं. यहां हवाई की जरूरत है. सिल्क उद्योग को बढ़ावा मिल सके. इसके साथ जर्दालु आम, पर्यटन समेत अन्य चीजों को लेकर हवाई सेवा की दरकार है.” – अजित शर्मा, कांग्रेस, विधायक
“हर विधायक और सांसद चाहता है कि उनके क्षेत्र में ही एयरपोर्ट हो. हम तो चाहते हैं कि बिहपुर में ही एयरपोर्ट हो जाए. एयरपोर्ट का निर्माण ऐसे जगहों पर होना चाहिए जहां से अधिक जिलों का कनेक्टिविटी हो पाए. अधिक लोगों को फायदा पहुंचे जिससे कि अधिक जिलों में विकास का एक मार्ग खुलेगा.” इंजीनियर शैलेंद्र, बिहपुर, विधायक

गोराडीह में न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा: बता दें कि गोराडीह में एयरपोर्ट के लिए 620 एकड़ जमीन तो सुल्तानगंज में 855 एकड़ जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट सौंपा गया है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा था कि गोराडीह में न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. पुराने हवाई अड्डा में कॉलोनी बसायेंगे. इसके बाद पटना में उन्होंने सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनने की बात कही फिर बीते दिनों भागलपुर महोत्सव में बड़े एयरपोर्ट पर बाद में निर्णय इससे पहले पुराने एयरपोर्ट से 20 सीटर विमान सेवा शुरू करने की बात कही.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading