बिहार में कब रुकेगी हर्ष फायरिंग, बेगूसराय में शादी समारोह में धांय-धांय, युवक को लगी गोलियां
बिहार के बेगूसराय जिले में शादी के रस्म के दौरान हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. यह पूरा मामला जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव का है।
शादी समारोह में हुई फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार, खरहट गांव में शुक्रवार को एक शादी समारोह चल रहा था. शादी से पहले घर की महिलाओं द्वारा मटकोड़ का रस्म चल रहा था. इसी बीच किसी के द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई. तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति को पर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद से मौके पर अफरा तफरी मच गई।
निजी अस्पताल में भर्ती कराया: घटना के बाद घायल ने साहस का परिचय देते हुए सबसे पहले पैर में कपड़ा बांधा और उसके बाद परिवार के लोगों को आवाज दी. आवाज सुन परिजन उसके पास पहुंचे और तुरंत इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव निवासी कैलाश यादव का 44 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार यादव के रूप में हुई है।
पैर और कमर में मारी गोली: घटना के संबंध में राजेश कुमार ने बताया कि गांव में किसी की शादी थी. इस दौरान परिवार के लोग गाजे बाजे के साथ मटकोड़ के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में वह घर से बाहर निकल कर मटकोर देखने के लिए आया था. तभी अचानक से गोली चली और उसके पैर में लग गई. वहीं, दूसरी गोली कमर में जा लगी. घायल का आरोप है कि गोली चलाने वाला युवक शायद नशे में था. भीड़ होने के कारण उन्हें पता नहीं चला कि किसके द्वारा गोली चलाई गई है।
“घटना के संबंध में लगातर जांच पड़ताल की जा रही है. घायल के पिता सहित गांव के सरपंच से भी पूछताछ की गई है. लेकिन अभी तक गोली चलने और लगने की पुष्टि नहीं हो पाई है. हो सकता है की कहीं अन्य जगह घटना घटी होगी, जिससे वो घायल हुआ होगा.” – हिमांशु कुमार, थाना अध्यक्ष, साहेबपुर कमाल थाना
अहमदाबाद जाने वाला था घायल: राजेश ने बताया कि वो अहमदाबाद जाने वाला था. इसके पहले ही गोली लगने से वो घायल हो गया. घायल होने के बाद उसने खुद ही पैर में गमछा बांधकर घर के लोगों को आवाज दी. फिलहाल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. बताते चले कि पुलिस के बयान और घायल के बयान में बड़ा अंतर है. इस घटना की पुरी जांच पड़ताल के बाद पुरे मामले पर से पर्दा उठ पाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.