आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए सभी टीमें जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी है। विश्व कप का आगाज भले ही 2 जून से होने वाला है, लेकिन इसको लेकर सभी टीमें अभी से यूएसए या फिर वेस्टइंडीज जाने की तैयारी में है। सभी टीमों ने अपना स्क्वाड भी जारी कर दिया है। पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमें पहले ही अपना स्क्वाड जारी कर चुकी थी, लेकिन अब पाकिस्तान ने भी अपना स्क्वाड जारी कर दिया है। ऐसे में फैंस के मन में विश्व कप को लेकर रोमांच और अधिक बढ़ गया है। भारतीय टीम ने भी विश्व कप खेलने के लिए यूएसए जाने की पूरी तैयारी कर ली है।
https://x.com/mufaddal_vohra/status/1794218946067099805
इस दिन रवाना होगी टीम इंडिया
क्रिकेट फैंस का रोमांच कम होने वाला नहीं है। पिछले 2 महीने से आईपीएल से फैंस रोमांचित हो रहे हैं। अब जैसे ही आईपीएल खत्म होगा, इसके साथ ही विश्व कप का आगाज हो जाएगा। ऐसे में फैंस के लिए फिर से रोमांचक पल शुरू हो जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम आईपीएल 2024 के फाइनल से पहले ही यूएसए के लिए रवाना होने वाली है। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया आज यानी 25 मई की रात ही यूएसए के लिए रवाना होगी। यह रिपोर्ट स्पोर्ट्स तक की है, जिसके खिलाफ भारतीय टीम आज रात ही विश्व कप के मद्देनजर यूएसए के लिए रवाना होगी।
https://x.com/CricCrazyJohns/status/1794198457290498283
9 जून को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा। इस मैच पर ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान के करोड़ों फैंस की नजर होगी, बल्कि दुनियाभर के फैंस की नजर रहने वाली है। भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया को एक वॉर्मअप मैच भी खेलना है, जो 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी ग्रुप
Group A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए।
Group B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
Group C- न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पीएनजी।
Group D- साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, नेपाल।