खेतों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का वादा कब पूरा होगा? विधानसभा में माले विधायक ने सरकार से पूछा सवाल
विधानसभा के तीसरे दिन का कार्यवाही जारी है। सदन में विपक्ष और पक्ष के सदस्य सरकार से विभिन्न सवालों के जवाब मांग रहे हैं और सरकार की तरफ से विभागीय मंत्री सवालो का जवाब दे रहे है। घोसी के माले विधायक राम बली सिंह यादव ने विधानसभा में सरकार से सवाल पूछा के खेतों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का वादा सरकार कबतक पूरा करेगी?
दरअसल, राज्य के कई ऐसे इलाके हैं जहां किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है और खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने के कारण किसानों को भारी परेशानी हो रही है। घोसी से माले विधायक राम बली सिंह यादव ने माधवपुर में खेतों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने का मुद्दा सदन में उठाया।
उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि सरकार खेतों के अंतिम छोर तक कबतक पानी पहुंचाने का काम शुरू करेगी। घोसी के माधोपुर में किसानों के खेतों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का काम अबतक शुरू नहीं किया गया है, जिससे इलाके के किसान भारी परेशानी से गुजर रहे हैं।
सरकार की तरफ से जवाब देते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पानी अभी भी जा रहा है। अस्थाई ह्यूम पाइप आउटलेट बनाया गया है। जिससे पानी पहुंचाया जा रहा है। सरकार इसको लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है कि जो नहरें हैं उसमें लाइनिंग का काम करा दिया जाए। नहरों को पक्का करा दिया जाए लेकिन उसमें अवरोध हो रहा है।
तब मंत्री ने जबाव देते हुए कहा कि जब से विधायक काम शुरू करा देंगे और जहां तक जांच की बात है तो सरकार इसकी जांच कराएगी और जांच कमेटी में माले विधायक भी रहेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.