कब लागू होगा महिला आरक्षण कानून? केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी

nirmala sitharaman

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार 2024 की जनगणना के बाद महिला आरक्षण कानून लागू करने के लिए कदम उठाएगी। दक्षिण कन्नड़ जिले के मूडबिदरी में शुक्रवार को रानी अब्बक्का के नाम पर स्मारक डाक टिकट जारी करने के बाद सीतारमण ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक वास्तविकता बन गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर हमेशा यकीन जताया है। 16वीं सदी में पुर्तगालियों के खिलाफ लड़ने वाली उल्लाल की रानी अब्बक्का के साहस और वीरता की सराहना करते हुए सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार ने साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ लड़ने वाले गुमनाम सेनानियों के योगदान को पहचान देने के लिए कदम उठाए हैं।

रानी अब्बक्का के नाम पर खुलेगा सैनिक स्कूल

सीतारमण ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तौर पर सरकार ने 14,500 कहानियों का डिजिटल जिला कोष बनाया है जिसमें स्वतंत्रता संघर्ष से जुड़े स्थानों का जिक्र है। वित्त मंत्री ने उम्मीद जतायी कि तटीय कर्नाटक में रानी अब्बक्का के नाम पर सैनिक स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने स्मारक डाक टिकट के वास्ते इस्तेमाल किए गए रानी अब्बक्का के चित्र के लिए कलाकार वासुदेव कामत को बधाई दी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts