WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240117 113227788 jpg

बिहार में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर की का असर देखा जा रहा है. अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आ चुकी है जिसके चलते हाड़ कंपाने देने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. पटना मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी तक ठंड से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आज बुधवार (17 जनवरी) को राज्य के दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व इलाकों के कुछ जिलों में हल्की वर्षा के साथ बादल छाए रहने का भी पूर्वानुमान है. साथ ही पछुआ एवं पूर्वा के मिलने के चलते ठंड और बढ़ेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिण बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवातीय परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, बेगूसराय, नालंदा और पटना जिले के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग ने रिपोर्ट में बताया है कि राज्य के कई जिलों में घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. बुधवार को उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में भीषण शीतलहर की चेतावनी दी गई है. दक्षिणी भागों में भी अधिसंख्य जिलों में शीतलहर की स्थिति रहेगी और ज्यादातर जिलों में सुबह के समय ज्यादा कुहासा होने की संभावना है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें