ICC टूर्नामेंट में जब-जब भिड़े भारत और पाकिस्तान, सामने आया यह अनोखा संयोग; जानें

GridArt 20230805 115441730

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में वैसे तो 1992 के बाद कई भिड़ंत देखने को मिली हैं। लेकिन मौजूदा दौर के दोनों टीमों के दो बड़े दिग्गज विराट कोहली और बाबर आजम का एकसाथ पांच बार आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है। आपको हम वही आंकड़े बताएंगे कि जब-जब भारत और पाकिस्तान की आईसीसी इवेंट में भिड़ंत हुई और बाबर आजम व विराट कोहली आमने-सामने होते हैं तो दोनों का कैसा व्यक्तिगत रिकॉर्ड रहा। सबसे खास बात इसमें से यह भी है कि इन पांच आईसीसी की भिड़ंत में दोनों में से जब-जब जिसने ज्यादा रन बनाए हैं उसकी टीम को जीत मिली है। लेकिन हम यहां सिर्फ इस आंकड़े पर नहीं बल्कि दोनों के सभी आंकड़ों पर गौर करेंगे।

कब-कब ICC टूर्नामेंट में हुआ विराट और बाबर का सामना?

विराट कोहली के पास तो वैसे आईसीसी टूर्नामेंट का अब अपार अनुभव हो चुका है। वहीं बाबर आजम का अनुभव उनकी तुलना में काफी कम है। लेकिन फिर भी पांच बार इन दोनों दिग्गजों का आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है। उन पांच मौकों में से दो बार पाकिस्तान की टीम जीती और तीन बार भारत को जीत मिली है। इसमें खास बात यह है कि पाकिस्तान की जीत के दोनों मौकों पर बाबर ने विराट से ज्यादा रन बनाए। वहीं भारत को जिन तीन मैचों में जीत मिली उसमें विराट ने बाबर को पीछे छोड़ा। यानी यह आंकड़ा अपने में काफी विचित्र है।

  • 2017 चैंपियंस ट्रॉफी (ग्रुप स्टेज)- बाबर आजम 8 रन, विराट कोहली 81 रन (भारत जीता)
  • 2017 चैंपियंस ट्रॉफी (फाइनल)- बाबर आजम 46 रन, विराट कोहली 5 रन (पाकिस्तान जीता)
  • 2019 वनडे वर्ल्ड कप- बाबर आजम 48 रन, विराट कोहली 77 रन (भारत जीता)
  • 2021 टी20 वर्ल्ड कप- बाबर आजम 68 रन, विराट कोहली 57 रन (पाकिस्तान जीता)
  • 2022 टी20 वर्ल्ड कप- बाबर आजम 0 रन, विराट कोहली 82 रन (भारत जीता)

ICC टूर्नामेंट में कैसा है बाबर और विराट का रिकॉर्ड?

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2011 से 2019 तक तीन वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 1030 रन दर्ज हैं। वहीं बाबर आजम ने सिर्फ 2019 वर्ल्ड कप खेला था और 474 रन बनाए थे। उसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में विराट 2008 से 2022 तक लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। उनके नाम 1141 रन दर्ज हैं। वहीं बाबर आजम ने 2016 से 2022 तक अपनी टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए 427 रन बनाए हैं। विराट कोहली 2009, 2013 और 2017 समेत कुल तीन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे हैं और उनके नाम 529 रन दर्ज हैं। वहीं सिर्फ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले बाबर आजम ने 133 रन बनाए थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts