‘जब-जब लालू परिवार चुनाव लड़ा है, तब-तब उन्माद फैला’, छपरा में गोलीबारी पर JDU-BJP ने की जांच की मांग

GridArt 20240521 211237280GridArt 20240521 211237280

बिहार के छपरा में चुनावी रंजिश को लेकर जदयू और बीजेपी नेताओं ने घटना की जांच चुनाव आयोग से कराने की मांग की है. इस घटना का आरोप लालू परिवार और राजद के नेताओं पर लगाया गया है. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह कहीं से भी ठीक नहीं है. जिस तरह का माहौल राजद के नेताओं ने बनाया था उसका ही यह परिणाम है।

चुनाव आयोग से जांच की मांगः तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कई बूथ पर रोहिणी आचार्य खुद पहुंची और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर हंगामा करवाया. कहीं न कहीं राजद के लोगों ने कार्यकर्ताओं को उकसाने का काम किया है. पूरा लालू परिवार मिलकर इस तरह का माहौल सारण लोकसभा में बनाया. निर्वाचन आयोग को हमलोग पत्र लिख रहे हैं. जांच कर कार्रवाई की मांग करेंगे।

“छपरा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी पटकथा राजद कल से ही लिखी रही है. जिस प्रकार से बूथ पर जाकर उम्मीदवार और उनके सहयोगियों के द्वारा उपद्रव किया गया है इससे अपने शासन काल की याद दिलाने का काम किया है. चुनाव हार रही है इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.” -तारकिशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

‘खून खराबे पर विश्वास करती है राजद’: तार किशोर प्रसाद ने आरोप लगाया कि राजद अभी भी खून खराबे पर विश्वास करती है. यही कारण है कि कल रोहिणी आचार्य जिस जिस बूथ पर गई वहां का माहौल खराब हुआ. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लोग मतदान कर रहे थे इससे रोहिणी आचार्य को हारने का डर हो गया. इसलिए माहौल खराब किया गया।

‘सबके मोबाइल की जांच हो’: जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इतिहास गवाह है, लालू प्रसाद यादव का परिवार या खुद जब-जब चुनाव लड़े हैं सामाजिक उपद्रव होते रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि सबके मोबाइल की जांच हो कि किसने उन्माद फैलाने का काम किया है।

‘दरभंगा से आकर नेताओं ने फैलाया उन्माद’: नीरज कुमार ने कहा कि प्रक्रिया के तहत दूसरे जिले के लोग चुनाव के दिन प्रवास नहीं कर सकते हैं लेकिन जो वीडियो फुटेज आया है उसमें रोहिणी आचार्य के साथ भोला यादव भी दिख रहे हैं. भोला यादव दरभंगा के रहने वाले हैं. इसपर सवाल उठ रहा है कि भोला यादव छपरा में क्या कर रहे थे. नीरज कुमार ने कहा कि हम चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग करते हैं।

“छपरा में जो दुख घटना हुई है. इतिहास गवाह है, जब जब लालू परिवार चुनाव लड़ा है तब तब सामाजिक उपद्रव होता रहा है. लालू जी के समय भी ऐसा हुआ था तो चुनाव रद्द हुआ था. राजीव प्रताप रूडी की जीत हुई थी. वीडियो फूटेज में दिख रहा है कि दरभंगा के भोला यादव रोहिणी आचार्य के साथ दिख रहे हैं. इस मामले में चुनाव आयोग को जांच करनी चाहिए.” -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

क्या है मामलाः मंगलवार को राजद और बीजेपी समर्थकों के बीच विवाद हुआ. इस विवाद में गोलीबारी भी गई जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती करते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. यह मामला सोमवार को बूथ पर रोहिणी आचार्य के खिलाफ नारेबाजी को लेकर हुआ है. बीजेपी का आरोप है कि राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य बूथ छापने के लिए पहुंची थी. हालांकि बीजेपी समर्थकों ने हंगामा किया तो रोहिणी आचार्य वहां से चली गई।

4 जून को आएगा रिजल्टः सारण लोकसभा सीट से एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी और महागबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य में मुकाबला है. 20 मई को वोटिंग हुई है. 4 जून को रिजल्ट आएगा इसी बीच दो पार्टी के समर्थकों में विवाद से माहौल खराब होने की संभावना दिख रही है. हालांकि पुलिस लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन कर रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp