‘चाचाजी जब भी बोलते हैं, उनकी जुबान से व्यक्तिगत पारिवारिक कुंठा ही..’ नीतीश पर क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में बिना नाम लिये लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है. इसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार को करारा जवाब दिया है. सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए रोहिणी ने कहा कि कि नीतीश कुमार के बयान में उनकी व्यक्तिगत पारिवारिक कुंठा झलकती है।
चाचा जी .. जब भी बोलते हैं , उनकी जुबान से उनकी व्यक्तिगत – पारिवारिक कुंठा ही निकलती है , पारिवारिक – वैयक्तिक फ्रंट पर तो जरूर ही कुछ ऐसी बात है , जो चाचा जी को उम्र के इस पड़ाव पर कचोटती है .. शायद अपने परिवार , अपनी संतान के साथ यथोचित व्यवहार – सरोकार नहीं रख पाने का मलाल…
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 15, 2024
नीतीश पर क्या बोलीं रोहिणी आचार्य: रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा कि चाचा जी जब भी बोलते हैं, उनकी जुबान से उनकी व्यक्तिगत पारिवारिक कुंठा ही निकलती है. पारिवारिक वैयक्तिक फ्रंट पर तो जरूर ही कुछ ऐसी बात है, जो चाचा जी को उम्र के इस पड़ाव पर कचोटती है. शायद अपने परिवार, अपनी संतान के साथ यथोचित व्यवहार-सरोकार नहीं रख पाने का मलाल कुछ ऐसा है कि किसी और की पारिवारिक खुशहाली चाचा जी को सुहाती ही नहीं।
“विडम्बना ऐसी कि आज जो नहीं सुहा रहा , वही सहूलियत के मुताबिक सुहाने भी लगता है . अपनी संतान को आगे आने – लाने लायक शायद चाचा जी ने छोड़ा ही नहीं , मगर आधा दर्जन से ऊपर दूसरों की संतानों को अभी भी अपनी सत्तारूपी फेविकॉल से चिपकाए लिए फिरते हैं.”- रोहिणी आचार्य, लालू यादव की बेटी
नीतीश कुमार ने क्या कहा था?: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन के दौरान लालू यादव और उनके परिवार पर हमला किया. नीतीश ने कहा कि अपने घर को बढ़ाया है, पहले अपनी जगह अपनी पत्नी को बना दिया. फिर बेटा-बेटी को आगे बढ़ाया. हमलोगों ने ऐसा कभी भी नहीं किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.