Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शादी के बाद कहां गायब हुईं राशिद की दुल्हनिया? फैंस बेगम की पहली झलक देखने को बेताब

GridArt 20241004 225006163 jpg

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर क्रिकेटर और टीम के कप्तान राशिद खान ने 3 अक्टूबर 2024 को निकाह कर लिया। राशिद खान ने निकाह की खबर जब फैंस को पता चली तो वे बिल्कुल हैरान रह गए। राशिद खान ने शादी के एक दिन बाद यानी आज, 4 अक्टूबर को अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

राशिद खान ने जो निकाह की तस्वीरें शेयर की उसमें एक चीज मीसिंग थी और वो थी उनकी बेगम की तस्वीर। आपको बता दें कि राशिद खान के साथ उनके तीन भाइयों जकीउल्लाह, नुमान और नसीम खान ने भी एक ही दिन निकाह किया।

कहां है राशिद खान की दुल्हनिया?

अफगानिस्तान ऑलराउंडर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें उन्होंने कैप्शन में एक अंगूठी की इमोजी और मैरिड (Hitched) लिखा। राशिद के इस पोस्ट पर फैंस उनको बधाई दे रहे हैं और साथ ही साथ ये भी सवाल कर रहे हैं कि आपकी बेगम कहां है? क्योंकि राशिद खान के शादी की वायरल तस्वीरों में एक जगह भी उनकी पत्नी की झलक देखने को नहीं मिली है।

राशिद के भाइयों ने भी साथ में किया निकाह

राशिद खान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पारंपरिक पश्तून रीति-रिवाज से निकाह किया। उनकी शादी काबुल के इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में हुई। इस शादी में अफगानिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई के साथ ही नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान जैसे खिलाड़ी शामिल हुए।

GY Q1UtXoAEQYx0 1728059238224

राशिद खान ने तोड़ा वादा 

सूत्रों की मानें तो राशिद ने अपने रिश्तेदारी में ही शादी की है। वहीं राशिद की शादी से कुछ फैंस का दिल भी टूट गया है क्योंकि उन्होंने अपना अहम वादा तोड़ दिया। उन्होंने 2020 के एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो अफगानिस्तान टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही शादी करेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading