टीम इंडिया अब आगामी विश्व कप के लिए तैयार है। जिसको लेकर टीम इंडिया 25 को अमेरिका के लिए जा चुकी है। पहले जत्थे में कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज और अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। इस दौरान विश्व कप में टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या टीम के साथ नहीं थे। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या के तलाक की खबरें काफी चल रही है। ऐसे में अब फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं।
हार्दिक की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या भी टीम इंडिया के पहले जत्थे के साथ रवाना होने वाले थे, क्योंकि उनकी टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में सबसे पहले प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। वहीं टीम इंडिया के पहले जत्थे में मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव रवाना हुए हैं।
https://x.com/BCCI/status/1794405730344432095
हार्दिक के लिए पिछले कुछ महीने बेहद खराब रहे हैं आईपीएल 2024 में हार्दिक पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे जिसमें वे पूरी तरह से फ्लॉप रहे। जिसके बाद अब उनके और नताशा के तलाक की खबरें चल रही है। हालांकि इसको लेकर अभी तक हार्दिक और नताशा की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।
https://x.com/PTI_News/status/1794384822325882900
लंदन में हार्दिक पांड्या
वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों हार्दिक पांड्या लंदन में मौजूद हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि पांड्या 1 जून तक टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। 1 जून को टीम इंडिया अपना एकमात्र वार्मअप मैच बांग्लादेश के साथ खेलने वाली है। इस मैच से पहले हार्दिक टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं।
टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करने वाली है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इसके बाद इसी मैदान पर टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। इस मैच के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।