‘कहां हैं नेता प्रतिपक्ष? सरकार हर सवाल का जवाब देने को है तैयार’, संजय सरावगी का तेजस्वी पर हमला

GridArt 20240723 164927775

बिहार विधान मंडल का बजट सत्र आज चल रहा है, विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है. विपक्ष लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग के साथ नीतीश सरकार को घेरने में लगी है. इसी कड़ी में बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सदन से गायब रहने पर तंज कसा है और कहा है कि विपक्षी नेता बिना सोचे समझे हंगामा कर रहे हैं।

विशेष राज्य नहीं मिलने पर कौन जिम्मेदार?: उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में ही कमिटी बनाकर विशेष राज्य की अवधारणा को समाप्त की गई थी. विपक्ष को बीजेपी से नहीं कांग्रेस से सवाल करना चाहिए. वहीं केंद्र की सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि वो लगातार बिहार के विकास के लिए आर्थिक मदद कर रही है और इस बार भी स्पेशल पैकेज बिहार को मिलेगा ये बात तय है।

विपक्ष पर लगाया बिहार को बर्बाद करने का आरोप: संजय सरावगी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर बिहार के विकास के लिए काम कर रही है और आगे भी काम करेगी. बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह हर बिहार में हर क्षेत्र में काम हो रहा है. वहीं विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग जनता की जो समस्या है उससे जुड़े सवाल भी सदन के अंदर नहीं रखते हैं, सिर्फ राजनीति कर बिहार को बर्बाद करने में लगे हैं।

“मानसून सत्र चल रहा है और नेता प्रतिपक्ष खुद गायब हैं. सरकार उनके हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. विपक्षी नेता बिना सोचे समझे हंगामा कर रहे हैं. जो कि उचित नहीं जनता सब देख रही है समय आने पर फिर से जनता इन्हे रिजेक्ट करने का काम करेगी.”- संजय सरावगी, विधायक, बीजेपी

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts