T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी जीतकर लौटी भारतीय टीम का नई दिल्ली से लेकर मुंबई तक जोरदार स्वागत हुआ। टीम इंडिया के विक्ट्री मार्च में भी फैंस का जनसैलाब उमड़ा। खिलाड़ियों को वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई ने सम्मानित किया तो नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर बुलाकर जीत की बधाई दी और देर तक बातचीत करते हुए नजर आए। इस बीच बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चमचमाती हुई ट्रॉफी एक कैबिनेट पर रखते हुए नजर आ रहे हैं।
कहां रखी गई ट्रॉफी
बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को हाथ में लेकर जा रहे हैं। उनके साथ बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद हैं। ये सभी बीसीसीआई कार्यालय पहुंचे हैं और यहीं पर कप्तान रोहित शर्मा ने कैबिनेट पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रखी।
बीसीसीआई कार्यालय में क्यों रखी गई ट्रॉफी
बीसीसीआई कार्यालय में ही 1983, 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी रखी गई है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी भी बीसीसीआई कार्यालय में ही रखी गई है। बीसीसीआई भी हर क्रिकेट बोर्ड की तरह ICC के टूर्नामेंट की जीती हुई ट्रॉफी अपने कार्यालय में रखता है।
कौन सी मिलती है ट्रॉफी
वनडे वर्ल्ड कप की तरह टी20 वर्ल्ड कप की भी असली ट्रॉफी विजेता टीम को नहीं दी जाती है। असली ट्रॉफी ICC अपने कार्यालय में रखता है। आईसीसी के कार्यालय में हर टीम की कैबिनेट मौजूद है। विजेता टीम के कैबिनेट में ICC रिकॉर्ड के लिए असली ट्रॉफी रखता है। वहीं, विजेता टीम को पुरस्कार समारोह में रेप्लिका ट्रॉफी (हूबहू दिखने वाली ट्रॉफी) दी जाती है। रेप्लिका ट्रॉफी भी किसी खिलाड़ी या कोच के पास नहीं रखी जाती है। इसे क्रिकेट बोर्ड अपनी कैबिनेट में रखता है।
खिलाड़ियों को क्या मिलेगा
वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी, कोच या कप्तान को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के बजाय इसका आधिकारिक प्रमाण पत्र और मेडल दिया जाता है। इसके अलावा विजेता टीम को मिली धनराशि भी खिलाड़ियों में बराबर से बांट दी जाती है।