‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’, Valentine Day से पहले प्रेमी जोड़ों को सख्त चेतावनी

16 44 037027550valentine day16 44 037027550valentine day

दुनिया भर में 7 फरवरी से 14 फरवरी तक हर साल प्यार के इजहार का सप्ताह मनाया जाता है। यह पूरा हफ्ता प्यार (Love) और रोमांस (Romance) के लिए समर्पित होता है। प्रेमी जोड़े (Lovers) इन दिनों खास तौर पर प्यार का इजहार करते हैं। लेकिन पटना में प्रेमी जोड़ों के लिए एक-दूसरे को स्पेशल फील कराना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। दरअसल, हिंदू शिव भवानी सेना (Hindu Shiv Bhavani Sena) ने वैलेंटाइन डे को लेकर पटना की सड़कों पर पोस्टर (Poster) लगाया है, जिसमें प्रेमी जोड़ों को चेतावनी दी गई है।

“वैलेंटाइन डे’ भारतीय संस्कृति नहीं”

इस पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’। ‘वैलेंटाइन डे’ भारतीय संस्कृति नहीं। इस दिन पुलवामा के वीर को सम्मान दें।” हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह का कहना है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर राजधानी पटना में अश्लीलता फैलाई जा रही है और इसे रोकने का काम हिंदू शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता करेंगे।

लव कुमार सिंह ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की एक टोली हमने बनाई है और पटना के पार्कों में जहां कहीं भी अश्लीलता दिखेगी। हम लोग उसे रोकेंगे। इसको लेकर हमने महिलाओं की टोली भी बनाई है। हिंदू शिव भवानी सेना का कहना है कि उस दिन पुलवामा हमले में हमारे देश के जवान शहीद हुए थे। उनके सम्मान के रूप में इस दिवस को मनाना चाहिए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp