‘विश्वकप जीतें या नहीं, पाकिस्तान को हराना होगा’, IND vs PAK मैच पर शिखर धवन के इस बयान ने मचाई खलबली

GridArt 20230809 122021815GridArt 20230809 122021815

वनडे विश्वकप 2023 से पहले भारतीय टीम को एशिया कप में हिस्सा लेना है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सिंतबर को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। एशिया कप इस बार 50-50 ओवर फॉर्मेट में होना है। इस मैच को लेकर टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

धवन बोले- पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दवाब रहता है

वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स पर शिखर धवन ने भारत-पाकिस्तान टीमों के बीच की राइवलरी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के ऊपर काफी दबाव रहता है। टीम इंडिया के फैंस यही चाहते हैं कि हम पाकिस्तान से किसी भी हालत में न हारें।

https://www.instagram.com/starsportsindia/?utm_source=ig_embed&ig_rid=51b6f3bd-b5b9-490f-9f3a-5b9a607f6baa&ig_mid=08CD3EFE-85D9-45E7-B79B-9EC9DA115CD7

पाकिस्तान के खिलाफ जीतना जरूरी

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में शिखर धवन ने ये भी कहा ‘ ये हमेशा से मामला रहा कि चाहें आप वर्ल्ड कप जीतें या न जीतें, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जीतना जरूरी है। भगवान की कृपा से उम्मीद है कि हम जीतेंगे। धवन ने वीडियो में आगे बताया कि ‘जब भी मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेला हूं, हमने ज्यादातर जीत हासिल की है। मैदान पर टेंशन अधिक रहता है, लेकिन उनके साथ कुछ हल्की-फुल्की बातचीत भी होती है।’

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन इस वक्त टीम का हिस्सा नहीं हैं। पाकिस्तान के खिलाफ धवन का रिकॉर्ड बढ़िया रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 7 वनडे मैचों में 380 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 54.28 जबकि स्ट्राइक रेट 102 का रहा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp