लोकसभाः 2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है और पल-पल रुझान बदल रहे हैं. कभी पलड़ा एनडीए का भारी दिख रहा है तो कभी इंडिया गठबंधन लीड लेता दिख रहा है. बिहार के रुझानों में भी लगातार-उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. पाटलिपुत्र और सारण लोकसभा सीट पर समीकरण बदल रहे हैं।
पाटलिपुत्र से मीसा को बढ़तः पाटलिपुत्र लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. फिलहाल मीसा भारती इस सीट से 35 हजार 441 वोट से आगे चल रही हैं.जानकारी के मुताबिक मीसा भारती को अभी तक 84 हजार 442 वोट मिले हैं तो बीजेपी के रामकृपाल यादव को 51 हजार 1 वोट मिले हैं।
सारण से रोहिणी आचार्य पिछड़ रही हैंः बात सारण लोकसभा सीट की करें तो यहां से लालू प्रसाद की बेटी और आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य फिलहाल पिछड़ती दिख रही हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार यहां से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी 5 हजार से ज्यादा वोट से बढ़त बनाए हुए हैं।
बिहार की सभी 40 सीटों पर कांटे की टक्करः बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर कड़ा मुकाबला दिख रहा है. ताजा रुझानों के मुताबिक NDA 32 सीट पर बढ़त बनाए हुए है जबकि महागठबंधन 8 सीटों पर आगे चल रहा है. इस चुनाव में कई केंद्रीय मंत्रियों की भी प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है।