किन खिलाड़ियों को मिलेगी विश्व कप टीम में जगह, रोहित शर्मा ने साफ-साफ बता दिया

GridArt 20230811 123742910

वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी? इस साल का जवाब कप्तान रोहित शर्मा के पास भी नहीं हैं। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि टीम में जगह पक्की करने के लिए पहले अच्छा प्रदर्शन करना होगा। रोहित ने कहा- हम किसी भी खिलाड़ी के बारे में कह नहीं सकते कि आपकी जगह टीम में तय है।

रोहित शर्मा ने अहम जानकारी शेयर करते हुए कहा कुछ ही दिनों में सिलेक्शन मीटिंग होना है। जिसमें इंजरी से वापसी करने वाले खिलाड़ियों पर बात होगी। उनकी वापसी पर विचार किया जाएगा। लेकिन सच कहूं तो किसी के भी सिलेक्शन की गारंटी नहीं है, सभी को टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए परफॉर्म करना ही होगा। हां, कुछ खिलाड़ियों को जरूर पता है कि वे खेलेंगे ही’।

युवा खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा ने कहा ‘हम देखेंगे कि वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले टीम का कॉम्बिनेशन किस तरह जा रहा है, उसी हिसाब से टीम चुनेंगे। रोहित शर्मा की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों पर भी है। उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज में 3 वनडे खेलने से हमें कुछ नए खिलाड़ियों के बारे में पता चला। आगे एशिया कप भी है, जहां अच्छे लेवल की टीमों से सामना होगा।’

एशिया कप में खिलाड़ियों को दिखाना होगा दम

रोहित शर्मा ने कहा ‘एशिया कप में हम जीतने के लिए ही खेलेंगे। हालांकि विश्वकप से पहले कुछ जरूरी सवालों के जवाब भी चाहिए। मैं चाहूंगा कि एशिया कप में हमारे बल्लेबाज क्वालिटी टीमों के खिलाफ प्रेशर में प्रदर्शन करना सीखें। टीम में कई खिलाड़ी हैं, मैं देखना चाहता हूं कि कौन प्रेशर में अच्छा परफॉर्म करता है। एक या 2 नाम होने से तो अच्छा है ज्यादा खिलाड़ियों के ऑप्शन होना।

श्रेयस और राहुल की इंजरी बड़ी, उनका फॉर्म बहुत जरूरी

रोहित शर्मा ने चोट से रिकवरी कर रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा ‘श्रेयस (अय्यर) और केएल (राहुल) इंजरी और सर्जरी के कारण 4 महीने से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। दोनों की सर्जरी हुई। मेरी भी सर्जरी हुई थी, मुझे पता है इसके बाद कैसा महसूस होता है। फॉर्म में आना (सर्जरी के बाद) मुश्किल रहता है, लेकिन हम देखेंगे कि दोनों प्लेयर्स कैसा रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। इसके बाद ही उनके सिलेक्शन पर विचार होगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts