बूढ़ानाथ के पुजारी का सिर फोड़ा
भागलपुर | बूढ़ानाथ मंदिर के पुजारी को लोहे के बांस से पीट कर उसका सिर फोड़ दिया। जोगसर के पुजारी रंजन कुमार मिश्रा ने थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना शुक्रवार की शाम चार बजे की है। मामले में कुंदन यादव और उसके बेटे चंपू को आरोपी बनाया है। रंजन ने पुलिस को बताया कि वह शाम को मंदिर का ताला खोल रहे थे। तभी चंपू ने मेरे चेहरे पर लोहे के फाइटर से पांच-छह वार किये। उसी दौरान कुंदन बांस लेकर आया और मेरे सिर पर जोर से मारा। जिसमें मेरा सिर फट गया। मैं वहीं मंदिर गेट के पास ही बेहोश हो गया।