‘मां तुझे सलाम’ देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देते समय रिटायर्ड फौजी को स्टेज पर आया हार्ट अटैक

Balvinder singh Chabra

देशभर में हार्ट अटैक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन दिल की इस जानलेवा बीमारी से लोगों की मौत हो रही है। अब इंदौर का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इंदौर के एक योग केंद्र में मां तुझे सलाम… देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देते समय रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा का शुक्रवार 31 मई को निधन हो गया। वे स्टेज पर गिर पड़े। उनके हाथ में तिरंगा था तो लोग और वहां मौजूद बच्‍चे इसे परफॉर्मेंस और डांस समझते रहे और तालियां बजाते रहे।

हालांकि जांच के बाद ही फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा की मौत की असल वजह सामने आ सकेगी, लेकिन प्राथमिक खबरों के मुताबिक उन्‍हें हार्ट अटैक आना ही बताया जा रहा है। चश्मदीदों ने बताया जब छाबड़ा को अस्पताल में मृत घोषित किया गया तो उनके मोबाइल से पता चला कि उन्होंने अंगदान का फॉर्म भर रखा है।

इस पर परिवार को सूचना दी। जब वे आए तो बातचीत कर मौके पर ही मुस्कान ग्रुप के जरिए उनके नेत्र और स्कीन दान कर दी गई। अग्रसेन धाम में योग शिविर में सूर्य नमस्कार करते हुए। इसी कार्यक्रम में छाबड़ा प्रस्तुति दे रहे थे, तब स्टेज से गिर गए।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.