श्राद्ध कर्म से वापस लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत

GridArt 20240520 151450181

बिहार के आरा में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा और भतीजा की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना जिले केउदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी मोड़ के पास हुई. जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से दोनों की मौत हो गई. दोनों मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी थे।

श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए थे: मिली जानकारी के अनुसार, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव का रहने वाला भतीजा कलेक्टर पासवान रिश्ते में लगने वाले चाचा धर्मेंद्र पासवान के साथ अपने ससुराल एक श्राद्ध क्रम में शामिल होने गया था. जहां से अहले सुबह दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी सुढनी मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया।

सदर अस्पताल जाने के दौरान मौत: हादसे के बाद दोनों बुरी तरह जख्मी हो कर सड़क पर गिर गए, जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. दोनों घायलों को पुलिस ने उदवंतनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने गम्भीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल आने के क्रम में दोनों की मौत हो गई. बाद में नगर थाना की मौजूदगी में सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. एक साथ घर के दो लोगों की मौत से गांव सहित पूरे परिवार में मातम का माहौल है।

3 महिला समेत 4 लोगों की मौत: अभी दो महीने पहले ही भोजपुर में अनियंत्रित पिकअप पलटने से 3 महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 24 मजूदर जख्मी हो गए थे. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र बिलौटी के पास घटी थी. सभी मजदूर बक्सर के निवासी थे. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बलौटी गांव स्थित एनएच-922 फोरलेन पर घटी थी।

फसल की कटनी के लिए जा रहे थे सभी: बताया जा रहा था कि माधवपुर गांव में सरसों मसुरी के फसल की कटनी करने के लिए मजदूर गए हुए थे. जहां फसल की कटनी काटकर सभी मजदूर पिकअप वाहन पर सवार होकर देर रात अपने घर लौट रहे थे, तभी शाहपुर थाना क्षेत्र के बलौटी गांव स्थित एनएच-922 फोरलेन के पास पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित हो गई और गाड़ी सड़क किनारे पलट गई।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.