मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हावड़ा में सरकारी कार्यक्रम मंच से शिक्षा से जुड़ी नई योजना ‘योग्यश्री’ लाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना उन लोगों के लिए है जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने हावड़ा में इस दिन जिले के विकास की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उन्होंने छात्रों के लिए एक सराहनीय परियोजना बनाई है। यह योजना उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो आईएएस, आईपीएस, डब्ल्यूबीसीएस बनना चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में इसके प्रशिक्षण के लिए फिलहाल 51 केंद्र हैं। आने वाले दिनों में 50 और नए केंद्र बनाने की योजना है। इसके लिए उन्होंने मुख्यसचिव को निर्देश दिया है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने योजना की विस्तृत जानकारी नहीं दी।
ममता बनर्जी ने क्या कुछ कहा?
मुख्यमंत्री ने फिर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मेरा बकाया पैसा रुक जाता है तो मैं उसी तरह सरकार चलाती हूं जैसे मेरी मां और बहन परिवार चलाती हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा,
48 घंटे तक धरना मंच पर रहने के कारण मेरी खांसी बढ़ गई है। मुझे बुखार भी है। इसके बावजूद मैंने यह कार्यक्रम रद्द नहीं किया। मैं अभावों से लड़कर जीती हूं। मैं लालच के वश में नहीं हो सकती। मैंने लाठियों से लड़ाई की है। जिस दिन मैं मरूंगी, मेरे नाम के आगे मानवता आंदोलन लिखा होगा।
उन्होंने कहा कि मैं जितना कर सकती हूं, उतना कर रही हूं। मैं कल जो करूंगी उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। मैं जमींदार नहीं हूं, मैं सरकार में एक आम नागरिक के तौर पर रहती हूं। मैं आपकी रक्षक हूं। इसमें मुझे थोड़ा समय लगेगा, लेकिन मैं आपके चेहरे पर मुस्कान लाऊंगी।