Delhi AAP के नेता प्रतिपक्ष के 4 दावेदार कौन? जो Rekha Gupta को याद दिलाएंगे वादे

GridArt 20250220 102743301GridArt 20250220 102743301

राजधानी दिल्ली में आज 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी ने फिर एक बार महिला पर दांव खेलते हुए वैश्य समुदाय से आने वाली रेखा गुप्ता को सीएम चुना है। रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। चुनाव नतीजों के ठीक 11 दिन बाद आज दिल्ली को 9वां सीएम मिलेगा। चुनाव नतीजों के बाद सीएम के चुनाव में देरी को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी की आलोचना कर रही थी। वहीं बीजेपी नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर लगातार आप पर हमला बोलती आई है। ऐसे में आइये जानते हैं आप आदमी पार्टी की ओर से नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए कौन-कौन दावेदार है?

गोपाल राय- गोपाल राय दिल्ली की बाबरपुर सीट से चौथी बार चुनाव जीते हैं। वे आतिशी और केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे हैं। साफ छवि और शांत, सौम्य स्वभाव के कारण आप उन पर दांव खेल सकती है। इसके अलावा जातीय समीकरण भी पार्टी साधकर चलना चाहेगी। आप की हार की वजहों में से एक पूर्वांचल वोटर का बीजेपी की ओर जाना है। ऐसे में पूर्वांचल वोटर्स को साधने के लिए आम आदमी पार्टी ने गोपाल राय को नेता प्रतिपक्ष बना सकती है।

आतिशी- दिल्ली की निवर्तमान सीएम आतिशी भी कालकाजी सीट से जीतकर तीसरी बार विधायक बनी हैं। केजरीवाल ने जब सीएम पद से इस्तीफा दिया तो उन्हें सीएम पद की जिम्मेदारी मिली थी। साफ और जूझने वाली छवि होने के अलावा महिला सीएम के सामने महिला को नेता प्रतिपक्ष बनाकर आम आदमी पार्टी बड़ा दांव खेल सकती है।

मुकेश कुमार अहलावत- दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा सीट से मुकेश कुमार अहलावत ने 58 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। आप पार्टी की हार की बड़ी वजह जाट वोट बैंक का बीजेपी की ओर जाना है। बीजेपी के प्रवेश वर्मा सीएम के प्रबल दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने उनको डिप्टी सीएम बना दिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी जाटों को बड़ा मैसेज देने के लिए किसी जाट विधायक को नेता प्रतिपक्ष बना सकती है।

विशेष रवि- विशेष रवि करोल बाग सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता दुष्यंत कुमार गौतम को पराजित किया है। ऐसे में दलित वोट बैंक को बड़ा मैसेज देने और उसे अपनी ओर बनाए रखने के लिए आप विशेष रवि को नेता प्रतिपक्ष बना सकती है। बता दें कि एससी रिजर्व 12 सीटों में से आप ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp