सीएम नीतीश कुमार के वह कौन से हैं पांच आइडल? जिनके बताए रास्तों पर काम कर रही JDU

2025 2image 15 29 331085440nitishkumarnews2025 2image 15 29 331085440nitishkumarnews

राजधानी पटना में आज यानि रविवार 13 अप्रैल को बापू सभागार में जदयू द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का नाम संवाद कार्यक्रम रखा गया। वहीं, आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जबसे उन्हें काम करने का मौका मिला है, वह सभी वर्गों के लिए काम करते चले आ रहे है।

CM ने बताया कि हाल ही में प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने सभी जगहों का भ्रमण किया। उस यात्रा के दौरान उन्होंने अलग-अलग जगहों पर जो कमियां देखीं उसके समाधान करने का भी निर्णय लिया है। साथ ही हम समाज को एक साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा सीएम ने एस बात पर अधिक जोर दिया और कहा कि अगड़ी जाति के लिए भी वे काम रहे हैं।

वहीं, आगे कहा जब भी मौका मिला है हमने पूरे बिहार के लिए काम किया हैं। ऐसा पहले किसी ने भी महिलाओं, गरीबों, दलित, महादलिक, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, व अगड़ी जाति के लिए काम किया हो। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि अंबेडकर जयंती के मौके पर वह बाबा साहब को नमन करते हैं। बाबा साहब ने जो काम किया उसे हम याद रखने और सम्मान करने के लिए हैं। जब केंद्र में मैं मंत्री था तब उन्हें उनके गांव जाने का भी अवसर मिला था। बाबा साहब ने संविधान की रचना की, उनके नेतृत्व में ही देश का संविधान बना। यह कोई मामूली बात नहीं है।

सीएम ने कहा कि हम लोग अपने दल जदयू में पांच लोगों के आदर्शों व विचारों के साथ काम करते हैं। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, राममनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण व जननायक कर्पूरी ठाकुर का नाम शामिल है। आगे भी जदयू इनके आदर्शों व विचारों पर काम करते रहेंगे।

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम के संयोजक ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को मंच पर बुलाया और कहा कि इस समाज के लिए यह लगातार काम करते रहेंगे। वहीं, मंच पर ही उन्होंने अशोक चौधरी से यह भी पूछा कि आप इनके लिए काम करेंगे न? इस पर अशोक चौधरी ने हामी भरी। इसके अलावा वहां मौजूद नेताओं ने भी अपना विचार रखा है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp