महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग तीखी होती जा रही है. दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्याथ को आतंकवादियों जैसी बात कहने वाले बताया था. आज योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया. योगी ने पूछा- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोगों को ये क्यों नहीं बताते कि उनकी मां-बहन औऱ परिवार के दूसरे लोगों को किसने जिंदा जला दिया था. सच बताते हुए वे घबरा क्यों रहे हैं.
महाराष्ट्र में योगी का पलटवार
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘आतंकवादी’ वाले बयान पर पलटवार किया. महाराष्ट्र के अमरावती के अचलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘बीते तीन दिनों से मैं खड़गे जी की टिप्पणियां सुन रहा हूं. मैं एक योगी हूं और मेरे लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है. लेकिन आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति सबसे पहले है. एक योगी के लिए देश ही उसकी सबसे पहले प्राथमिकता होता है. दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि एक सच्चा योगी बंटेंगे तो कटेंगे जैसी बात नहीं करता है बल्कि ऐसी भाषा तो आतंकी इस्तेमाल करते हैं.
खरगे की मां-बहन औऱ परिवार को किसने मारा
योगी आदित्यनाथ ने सभा में कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे तो अपने परिवार पर हुए जुल्म को भूल गये हैं. तुष्टिकरण की राजनीति में वे भूल गये कि उनकी मां-बहन औऱ परिवार को किसने जलाया था. योगी ने कहा कि आजादी के ठीक बाद हैदराबाद के निजाम के रजाकारों ने खरगे के पैतृक गांव पर हमला कर दिया गया था. पूरे गांव को जला दिया गया था. योगी ने कहा, ‘खरगे के पैतृक गांव में जब आगजनी हुई तो उन्होंने अपनी मां, बहन और परिवार को जला दिया गया था. लेकिन खरगे जी वह सच नहीं बताते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि निजाम को दोष देंगे तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वोट बैंक के लिए तो अपने परिवार पर हुए अत्याचार को भी भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि आज वे मुझ पर भी इस तरह के हमले कर रहे हैं, लेकिन वोट बैंक के लिए अपनी फैमिली पर हुए अत्याचारों को भूल गए. उन्हें लोगों को बताना चाहिये कि किसने उनकी मां, बहन औऱ परिवार को जलाया था.
एक रहेंगे को सेफ रहेंगे
यूपी के सीएम ने कहा कि लोग ये याद रखें कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. हम जब भी बंटेंगे तो गणपति पूजा पर हमला होगा. हम बंट जाएंगे तो लैंड जिहाद होगा और जमीनें छीन ली जाएंगी. हमारी बेटियों की सुरक्षा खतरे में होगी. मैंने उत्तर प्रदेश में सब को ठीक कर रखा है. आज यूपी में कोई लव जिहाद और लैंड जिहाद नहीं है. पहले से ही ऐलान किया जा चुका है कि यदि किसी ने बेटियों की सुरक्षा पर खतरा पैदा किया और सरकारी जमीन कब्जाई तो समझो की यमराज उसका टिकट काटने के लिए तैयार हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक दौर था कि यूपी में माफिया राज था और पहले की सरकार उनकी सुरक्षा किया करती थी. एक माफिया को अपनी सुरक्षा में रखने के लिए कांग्रेस की एक राज्य सरकार ने ऐसे ड्रामे किये कि हमें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा था. लेकिन अब उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने सारे माफियाओं को जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया है.