DarbhangaBiharCrime

सबसे पहले किसने देखी जीतन सहनी की लाश, टेबल पर क्यों थे 3 गिलास, घर के पीछे से क्या मिला, जानें

Google news

दरभंगा: हाईप्रोफाइल मर्डर केस ने एक बार फिर से बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं. विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की लाश उनके दरभंगा स्थित घर से क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद की गई है. पुलिस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. इस हत्याकांड को लेकर आस-पास की महिलाओं और ग्रामीणों ने कुछ अहम खुलासे किए हैं।

हिरासत में दो नौकर: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या हाई प्रोफाइल होने के कारण दरभंगा के डीआईजी, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित जिला के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगे हुए हैं. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर डॉग स्कॉयड और एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस जीतन सहनी के घर में काम करने वाले दो लोगों, खाना बनाने वाले और दूध वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सबसे पहले किसने देखी जीतन सहनी की लाश?: मुकेश सहनी के पिता 70 साल की उम्र में भी अकेले रहते थे. उनके साथ तीन नौकर रहते थे. ग्रामीणों के मुताबिक, जीतन सहनी रोज सुबह 4 बजे उठकर घर में भजन सुना करते थे. मंगलवार सुबह जब भजन की आवाज घर से नहीं आई तो उनके घर के बाहर फूल तोड़ने पहुंचीं कुछ महिलाओं को शक हुआ. घर के अंदर ताक झांक की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

“पेट में चाकू मारा गया था. घर में सामान बिखरा था. चारों तरफ खून के धब्बे थे. शव क्षत विक्षत हालत में पड़ी थी.”- प्रत्यक्षदर्शी

क्या पीछे के दरवाजे से आए थे अपराधी?: महिलाओं ने दरवाजे पर दस्तक दी लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीण भी पहुंच गए. इतनी चहलपहल के बावजूद जीतन सहनी के घर में छाया सन्नाटा देख लोगों को शक हुआ. पीछे जाकर देखा तो दरवाजा टूटा हुआ था. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और सामने से घर के अंदर सभी दाखिल हुए।

”जब कमरे में उनकी लाश देखी तो सभी ने शोर मचाया. चिखना चिल्लाना सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. हत्या क्यों की गई है, यह पता नहीं हो सकता है. हत्या के पीछे दुश्मनी थी या फिर कोई और वजह है, कुछ भी स्पष्ट नहीं है.” – ग्रामीण

घर के पीछे पुलिस को क्या मिला?: धारदार हथियार से जीतन सहनी की हत्या की गई है. उनके पेट और हाथ में गहरे जख्म हैं. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के मुताबिक एक बक्सा घर के पीछे मिला है. आशंका है कि चोरी के दौरान हत्या कर दी गई हो या हत्यारों ने ध्यान भटकाने के लिए बक्सा बाहर फेंक दिया. ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

‘कुछ घंटों में होगा हत्या का खुलासा’-DIG: मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी बाबूराम ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस मामले के उद्भेदन के बहुत करीब पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि क्राइम सीन के पास से तीन ग्लास बरामद किए गए गए हैं. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. अगले छह से आठ घण्टे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

”हमें सुबह सूचना मिली. पूरे मामले की एफएसएल टीम जांच कर रही है. जांच में कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अगले 6 से 8 घंटों में और जानकारी सामने आ पाएगी. वहीं घर के पीछे जो पास का तालाब है, वहां से कुछ कागजों से भरी एक छोटी अलमारी (बक्सा) मिला है. जांच के क्रम में टीम को घर के अंदर कमरे से टेबल पर तीन खाली गिलास मिले है.”-बाबू राम, डीआईजी, दरभंगा

क्या है हत्या के पीछे का कारण: पुलिस हत्या के पीछे का कारण पता लगाने में जुटी है. अबतक कई एंगल सामने आ चुके हैं. प्रथम दृष्टया इसे चोरी का मामला माना जा रहा था. हालांकि घर के पीछे से मिले बक्से को ध्यान भटकाने की साजिश भी माना जा रहा है. वहीं जानकारी के अनुसार जीतन सहनी सूद पर पैसा लगाते थे. इसे भी हत्या से जोड़कर पुलिस की तहकीकात चल रही है. बारीक से बारीक चीजों की भी पुलिस जांच कर रही है।

मुकेश सहनी ने क्या कहा?: अपने पिता को खो चुके मुकेश सहनी इस घटना के बाद से सदमे में हैं. उनका पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है. शोकाकुल परिवार को लोग सांत्वना दे रहे हैं. वहीं मुकेश सहनी ने बस इतना कहा कि मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है।

मुकेश सहनी के चचरे भाई ने क्या कहा?: पांच बजे हमें मेरे मित्र ने मनोज सहनी ने फोन कर घटना की जानकारी दी. जैसे ही मुझे पता चला मैं फौरन मौके पर पहुंचा और मुकेश सहनी को फोन किया. मुकेश सहनी विचलित हो गए. उसके बाद में उनके (जीतन सहनी) घर गया तो आगे से ताला लगा हुआ था. किसी की भी एंट्री आगे के दरवाजे से नहीं हुई।

“पीछे से घर के अंदर हत्यारे दाखिल हुए थे. उसका पूरा पेट चीर दिया गया था. उसके कई बॉडी पार्टस को काट दिया गया था. यह निर्मम हत्या है. हत्या देखकर लग रहा है कि रंजिश भी बड़ी है. हमें तो विश्वास नहीं हो रहा है. उन्हें घेर के मारा गया. हमें हत्या का कारण समझ नहीं आ रहा है. बक्सा में क्या है यह देखना होगा.”- बिनोद बंफर, मुकेश सहनी के चचरे भाई

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण