मायावती के भतीजे आकाश आनंद ही बसपा के भविष्य हैं। बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने लखनऊ में पार्टी नेताओं की मीटिंग में साफ तौर पर कहा कि उनके न रहने पर आकाश आनंद ही पार्टी की कमान संभालेंगे और वे उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं। आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। मायावती ने आकाश आनंद को पॉलिटिक्स में 2017 में सहारनपुर की एक रैली को लांच किया था। इसके बाद से ही आकाश बसपा के मंच पर दिखने लगे और रैलियां भी करने लगे।
बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं आकाश
आकाश आनंद की बसपा में पिछले छह साल से सक्रियता बढ़ी है। वे मौजूदा समय में बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं। मायावती ने उन्हें यह जिम्मेदारी 2019 में सौंपी थी। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद पार्टी संगठन में मायावती ने फेरबदल भी किया था। वे बसपा के स्टार प्रचारकों में मायावती के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। बसपा उम्मीदवारों के टिकट वितरण, चुनाव प्रचार समेत पार्टी की अन्य गतिविधियों में वे हिस्सा लेते हैं।
विदेश से की है पढ़ाई
आकाश आनंद की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुई है। आगे की पढ़ाई के लिए आकाश लंदन चले गए। यहां पर उन्होंने एक नामी संस्थान से एमबीए (MBA) किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद आकाश बसपा में शामिल हो गए और मायावती से राजनीत के गुर सीखने लगे।
बसपा को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली
बता दें कि मायावती द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में बुलाई गई पार्टी पदाधिकारी की बैठक में शामिल होने आए बसपा की शाहजहांपुर इकाई के जिला अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बसपा अध्यक्ष ने बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। उन्होंने बताया कि यहां बसपा कार्यालय में हुई देश भर के पार्टी नेताओं की बैठक में मायावती ने यह घोषणा की। मायावती द्वारा किए गए ऐलान के बारे में खासतौर से पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने (मायावती) कहा कि वह (आकाश) उनके बाद उनके उत्तराधिकारी होंगे।
उदयवीर सिंह ने कहा, उन्हें (आकाश) उत्तर प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में पार्टी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, पार्टी के आधिकारिक बयान में ऐसे किसी घोषणा का उल्लेख नहीं किया गया है।