कैप्टन शुभम कौन? जो कश्मीर में देश के लिए बलिदान, मां ने घर बुलाया था शादी के लिए, आई शहादत की खबर

GridArt 20231123 092125454

मां लड़की देख रही थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। इसी हफ्ते मां ने घर भी बुलाया था, लेकिन उस मां की किस्मत देखिए, बेटे की शहादत की खबर आ गई। इसके साथ ही बेटे के सिर सेहरा सजाने का सपना देख रही मां की आंखें आंसुओं से भर गईं। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए। इसी सप्ताह होने घर आना था, लेकिन बुधवार को धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली और कैप्टन को अपनी टीम लेकर सर्च ऑपरेशन के लिए जाना पड़ा। इस दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग की, जिसमें कैप्टन शहीद हो गए।

2018 में आर्मी में कमीशन हुए थे शुभम गुप्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता वकील हैं। ताऊ तोताराम गुप्ता सेना की मेडिकल कौर में रह चुके हैं, लेकिन उनकी मौत हो चुकी है। चाचा माता प्रसाद उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और इन दिनों गाजियाबाद में तैनात हैं। चाचा दिलीप गुप्ता COD हैं। 6 महीने पहले ही शुभम परिवार से मिलने के लिए आगरा आया था। इस बारउसने अपना जन्मदिन भी ड्यूटी पर ही मनाया, लेकिन इस हफ्ते वह घर आने वाला था कि बुधवार शाम को आगरा के DGC क्राइम बंसत गुप्ता के लिए बुरी खबर आ गई और परिवार के अरमान आंसुओं में बह गए। शुभम 10वीं करते ही आर्मी की जाने की तैयारी में जुट गया था। 29 वर्षीय शुभम ने साल 2015 में इंडियन आर्मी में जाने की ट्रेनिंग शुरू की थी। साल 2018 में उन्हें कमीशन मिल गया था।

शोक मनाने घर पहुंचे रहे सांसद, मंत्री और विधायक

ताजनगरी फेज वन प्रतीक एन्कलेव शुभम के भाई नितिन गुप्ता ने बताया कि कैप्टन शुभम 9 पैरा बटालियन में थे। उनका एक बड़ा भाई शिवम और एक छोटा भाई ऋषभ है। शहादत की खबर मिलते ही आगरा के सांसद प्रो. SP सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विजय शिवहरे शोक संत्पत परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौ‌हान, आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष TN अग्रवाल भी शोक जताने पहुंचे। SDM सिटी अनूप कुमार सहित अन्य अधिकारी भी शुभम गुप्ता के घर मौजूद रहे। वहीं शुभम के परिवार और रिश्तेदारों में शोक की लहर है। शोक जताने के लिए काफी पड़ोसी और रिश्तेदार शुभम के घर पहुंचे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.