कौन है दाऊद इब्राहिम की दूसरी बीवी, एक-दो नहीं अंडरवर्ल्‍ड डॉन के हैं पूरे 13 नाम

Dawood Ibrahim second wife

जहर दिए जाने की खबर के बाद मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स में बताया गया कि पाकिस्तान के कराची के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और हालत बहुत नाजुक है. सालों से भारत की खुफिया एजेंसियों की आंखों में धूल झोंक रहे दाऊद की दो बीवियां हैं. दाऊद ने इसी साल जनवरी महीने में पाकिस्तान की पठान महिला से दूसरी शादी की थी. यह खुलासा भारत की नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) से दाऊद के भांजे और हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर ने किया था.

अलीशाह ने बताया कि दाऊद की पहली बीवी महजबीन वॉट्सएप पर सबके साथ कॉन्टेक्ट में है. अलीशाह इब्राहिम ने यह भी बताया था कि जो दाऊद इब्राहिम कहता है कि उसने दूसरी शादी करने के लिए अपनी पहली बीवी से तलाक ले लिया है, ये सभी दावे झूठे हैं. अलीशाह ने यह भी बताया था कि दाऊद इब्राहिम अब कराची में रहने लगा है और उसको नया पता है- अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे, राहिम फाकी के पास डिफेंस एरिया.

दाऊद की तीन बेटियां
अलीशाह ने यह भी बताया था कि उसकी जुलाई, 2022 में मेहजबीन से मुलाकात हुई थी और वह त्योहारों पर इन लोगों से बात करती है. हालांकि, दाऊद इब्राहिम किसी के भी साथ कॉनटेक्ट में नहीं है. अलीशाह ने बताया कि मेहजबीन और दाऊद इब्राहिम की तीन बेटियां हैं. उनका नाम मारुख, मेहरीन और मजिया है और एक बेटा है, जिसका नाम मोहिन नवाज है. अलीशाह ने बताया कि दाऊद इब्राहिम, हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख और मुमताज राहिम फाकी के साथ उनके परिवारों के साथ कराची में रहता है.

मोस्टवांटेड एक, नाम अनेक
एस. हुसैन जैदी की किताब में दाऊद के 13 नामों के होने का दावा किया गया. शुरुआत में उसे ‘मुच्छड़’ के नाम से जाना जाता था. भारत से भागने के बाद से दाऊद लगातार अपना नाम और पहचान बदलता रहा है. बताया गया कि कई बार उसने चेहरे की सर्जरी भी कराई है. उसके 13 नामों में एक नाम शेख दाऊद हसन भी शामिल है, जिससे वह पाकिस्तान में जाना जाता है. इसके अलावा, डेविड या भाई भी उसके नामों में शुमार है. जब भारत में फोन करता है तो हाजी साहब या फिर अमीर साहब के नाम से बात करता है. फिलहाल वह हाजी सलीम और हाजी दाऊद के नाम से पाकिस्तान से ड्रग्स सप्लाई करता है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
Recent Posts