प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 दिसंबर) को रामनगरी अयोध्या के दौरे पर पहुंचे. पीएम ने केंद्र सरकार की ‘उज्ज्वला योजना’ की लाभार्थी मीरा मांझी से भी अचानक मुलाकात की.
पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शनिवार (30 दिसंबर) को कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. विकास परियोजनाओं के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने मीरा मांझी के घर का दौरा किया. मीरा अपने पति, ससुराल वालों के साथ अयोध्या में रहती है. प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन समारोह में बच्चों को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी की मीरा मांझी के घर की यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया है. मीरा मांझी ‘उज्ज्वला योजना’ की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं. स्मृति ईरानी ने वीडियो के साथ लिखा, ”अपनत्व और सौहार्द.” अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उज्ज्वला योजना’ की लाभार्थी मीरा मांझी से भेंट करते हुए उनको बधाई दी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मीरा मांझी के घर पहुंचने से परिवार बहुत खुश हुआ. पीएम मोदी ने उनसे सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा. मीरा ने बताया कि यह पीएम आवास योजना में घर मिला है. रसोई गैस सिलेंडर व चूल्हा मिला है, पहले भट्टी पर खाना बनाती थी. पीने का पानी फ्री मिल रहा है.
उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा ने बताया कि उसके परिवार में पति और दो बच्चों के अलावा सास-ससुर हैं. गैस सिलेंडर व चूल्हा मिलने से मीरा मांझी बेहद खुश नजर आई और कहा कि अब जो समय बचेगा, बच्चों को दे सकेगी.
मीरा मांझी ने यह भी कहा कि उनको इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि पीएम मोदी उनके घर आ रहे हैं. एक घंटे पहले ही उनको बताया गया कि एक राजनीतिक नेता आएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान मेरे परिवार के सदस्यों के साथ भी बातचीत की.
पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी से पूछा कि आज क्या बनाया है? तो बताया कि खाने में दाल-चावल और सब्जी पकायी है. चाय भी बनाई है. पीएम मोदी ने ठंड में चाय पीने के लिए कहा. पीने के बाद कहा कि ‘बहुत मीठी’ है. मीरा ने कहा कि उनके हाथ से चाय मीठी ही बनती है.