कौन है मुस्कान, जिसे अलकायदा सरगना ने कहा था बहन, जानें हिजाब पर क्या दिया बयान

GridArt 20231224 164053147

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने हिजाब पर से प्रतिबंध हटाने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद मांड्या जिले की छात्रा मुस्कान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”हिजाब हमारा अधिकार है और हमें भाई-बहन की तरह रहना चाहिए.” ज्ञात हो कि मुस्कान ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले एक समूह के खिलाफ ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाया था. मुस्कान ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”हिजाब हमारी संस्कृति है. यह हमारा अधिकार है. मेरा मानना है कि हमें अधिकार मिलेगा. शिक्षा में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.”

मुस्कान ने कहा, ”मैं सीएम सिद्धारमैया, मंत्री ज़मीर अहमद खान, स्पीकर यू.टी. खादर और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को धन्यवाद देती हूं. हमारे अधिकार वापस देने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं, उन्होंने हमारी संस्कृति का समर्थन किया है. हम भाई-बहन की तरह कॉलेज में पढ़ते थे. ऐसा हमेशा होना चाहिए.”

मुस्कान ने आगे कहा, ”हिजाब हमारा धर्म है. हमें इसका पालन करना चाहिए. हिजाब पर प्रतिबंध के कारण कई लड़कियों को अपने घरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. मैं एक साल तक कॉलेज नहीं गई. अब, मैं पीईएस कॉलेज जा रही हूं. बाकी लोगों को भी बाहर आकर एग्जाम देना चाहिए.”

पिछली सरकार के दौरान राज्य में हिजाब संकट के चरम पर, मुस्कान ने इस्लाम समर्थक नारा लगाया था और कॉलेज परिसर में हिंदू समर्थक नारे लगा रहे छात्रों के एक समूह का सामना किया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. आतंकवादी अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी ने मुस्कान की सराहना की थी और उसे बहन बुलाया था. एक वीडियो में उन्होंने भारत के मुसलमानों से अपनी आवाज उठाने की अपील की थी. इस घटनाक्रम ने तब कई चिंताएं पैदा कर दी थीं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts