बिहार के मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पास न तो विजन है और न ही रोडमैप, लोगों ने उन्हें 20 साल का मौका दिया, लेकिन अब वे उनसे तंग आ चुके हैं। मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने भरोसा जताया कि बिहार की जनता 2025 के विधानसभा चुनाव में ‘एनडीए मुक्त’ सरकार बनाएगी। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे बड़े हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन अब वे बिहार चलाने में सक्षम नहीं हैं, वे थक चुके हैं। उनके पास न तो विजन है और न ही रोडमैप, वे वही पुरानी योजनाएं चला रहे हैं।
नीतीश कुमार के बेटे को राजनीति में आने से रोका जा रहाः तेजस्वी
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में मौजूद ‘‘संघी तत्व’’ उनके बेटे निशांत के राजनीति में एंट्री को रोकने के लिए साजिश रच रहे हैं। तेजस्वी का मानना है कि निशांत के राजनीति में आने से जेडीयू के विलुप्त होने से बच जाने की संभावना है। जो बीजेपी और उसके समर्थकों को पसंद नहीं है।
मैं खुद राजनीति में आयाः तेजस्वी
पटना में संवाददाताओं से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले तो यह स्पष्ट होना चाहिए कि चाहे निशांत हो या कोई और राजनीति में प्रवेश करने का निर्णय व्यक्ति का अपना होना चाहिए। मेरे माता-पिता (पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी) ने मुझे राजनीति में आने के लिए नहीं कहा था। मैंने बिहार का दौरा करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता का मूड भांपते हुए खुद यह निर्णय लिया था।
मंत्रिमंडल विस्तार से नहीं पड़ेगा फर्क
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि यह उन सभी के लिए आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं और बिहार के लोगों ने एनडीए को वोट नहीं देने का मन बना लिया है, जिसने राज्य पर करीब 20 साल तक शासन किया है।