कौन हैं सुमित नागल? 35 साल में पहली बार टेनिस की दुनिया में रचा इतिहास
इन दिनों साल का पहला टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन जारी है। अक्सर इस इवेंट से भारत के लिए खुशखबरी कम ही देखने को मिलती हैं। हमेशा नामी टेनिस स्टार्स के नाम ही चर्चा में रहते हैं। मगर मंगलवार 16 जनवरी का दिन भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल के नाम रहा। 26 वर्षीय इस भारतीय टेनिस स्टार ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में इतिहास रच दिया। उन्होंने पहले दौर के मुकाबले में 31वें सीड और वर्ल्ड नंबर 27 कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक को मात दी।
35 साल में पहली बार हुआ ऐसा
सुमित नागल ने बुब्लिक को पहले दौर के मुकाबले में 6-4, 6-2, 7-6(7-5) से हराया। यह मुकाबला 2 घंटे 38 मिनट तक चला और भारतीय टेनिस स्टार ने इसी के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली। वहीं 1989 के बाद यानी 35 साल में वह किसी सीडेड प्लेयर को ग्रैंड स्लैम इवेंट में हराने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले 1989 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में ही तत्कालीन नंबर 1 मैट्स विलैंडर को रमेश कृष्णन ने हराया था। उनके बाद सुमित अब दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं।
https://x.com/AustralianOpen/status/1747154499070800154?s=20
सुमित के करियर में दूसरी बार हुआ ऐसा
सुमित नागल इस ऐतिहासिक जीत के साथ दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार दूसरे राउंड में जगह बनाई है। जबकि वह किसी भी ग्रैंड स्लैम इवेंट के दूसरे राउंड में दूसरी बार पहुंचे हैं। इससे पहले साल 2020 में वह यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे थे। वहां दूसरे राउंड में सुमित डोमिनिक थीम से हारकर बाहर हो गए थे।
https://x.com/AustralianOpen/status/1747151144055451813?s=20
कौन हैं सुमित नागल?
सुमिल नागल की बात करें तो वह भारत के एक प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हैं। उनका जन्म हरियाणा के झज्जर में 16 अगस्त 1977 को हुआ था। उनके पिता सुरेश नागर एक स्कूल टीचर हैं। वह बचपन के दिनों में स्कूल से ही टेनिस खेलते आए हैं। 10 साल की उम्र में ही उन्हें महेश भूपति ट्रेनिंग एकेडमी के लिए चयनित किया गया था। उन्होंने यहां ट्रेनिंग के बाद टोरंटो में कोच बॉबी महल के साथ भी ट्रेनिंग ली थी। वह 2015 जूनियर ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 2015 में विंबल्डन ब्वॉयज टाइटल अपने नाम किया। वह मौजूदा समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं। वह 2018 में भारत के डेविस कप स्क्वॉड का भी हिस्सा थे।
https://x.com/DineshKarthik/status/1747158295666954719?s=20
वर्ल्ड रैंकिंग में 139वें नंबर पर काबिज सुमित के लिए यह जीत बेहद शानदार और बड़ी है। इस जीत से उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ेगा। वहीं यह भी देखना होगा कि इस जीत के बाद वह अपने को मौजूदा टूर्नामेंट में कितना आगे ले जा पाते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.