DelhiNational

दिल्ली की मुख्यमंत्री बन रही आतिशी के पति कौन हैं, दोनों की लव स्टोरी कर देगी हैरान

Google news

दिल्ली कि मुख्यमंत्री बनने जा रही आतिशी का निजी जीवन भी काफी रोचक है. खासकर उनकी लव स्टोरी बेहद खास है. मंगलवार को आप विधायक दल ने आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित किया. यह फैसला आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रमुख नेताओं के साथ आमने-सामने की बैठक और आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्यों के साथ चर्चा के एक दिन बाद आया. आतिशी के पति कौन हैं ओर क्या करते हैं यह जानना बेहद जरूरी है क्योंकि आतिशी दंपत्ति का जीवन बेहद खास है.

आतिशी के पति के नाम प्रवीन सिंह है. प्रवीन ने आईआईटी दिल्ली तथा आईआईएम अहमदाबाद से शिक्षा प्राप्त की. शुरुआती दौर में इन्होने करीब आठ साल तक निजी सेक्टर में नौकरी की. वहीं मौजूदा समय में वे एक रिसर्चर ओर समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं. लाइमलाइट से दूर रहकर काम करने वाले प्रवीण सिंह का हर मोड़ पर आतिशी को साथ मिलता रहा है.

आतिशी और प्रवीण दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई. दोनों के बीच वहीं प्यार हुआ. फिर दोनों ने शादी की. वहीं देश ओर विदेश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से पढाई करने वाले आतिशी और प्रवीण ने हमेशा ही समाजसेवा को बढ़ावा देना अपना लक्ष्य रखा. इसी क्रम में बिना किसी शोर शराबे के गांवों में काम करने कि शुरुआत प्रवीण सिंह ने की.

दोनों ने साथ में मिलकर मध्य प्रदेश में 2007 में एक कम्यून स्थापित किया ताकि गांधीजी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार कर पाएं. ना केवल गांवों को मजबूत करें बल्कि वहां ऐसी शिक्षा दें जिसका व्यावहारिकता भी हो. इसके तहत ना केवल गांवों में शिक्षा पर काम किया बल्कि आर्गनिक फार्मिंग के प्रोजेक्ट पर काम किया. कहा जाता है कि यहीं काम करते हुए दोनों में प्यार बढ़ा और दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

लो – प्रोफाइल में रहने वाले प्रवीण सिंह अभी भी इसी दिशा में काम करते हैं. गांवों में शिक्षा, ग्रामीणों के सबलीकरण आदि पर काम करना उनके जीवन का मूल ध्येय है. इस दिशा में उनके आज भी जारी है जबकि पत्नी आतिशी दिल्ली सरकार में महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए अब मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण