पाकिस्तानी महिला कौन? PM मोदी को जिसने भेजी राखी; 30 साल से निभा रही अनोखा रिश्ता
आज रक्षाबंधन का त्योहार है और बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा करने का वचन ले रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छोटी-छोटी बच्चियों से राखी बंधवाते नजर आए। वहीं उनकी पाकिस्तानी बहन भी उन्हें राखी बांधने आएगी।
जी हां, पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख इस बार उन्हें 30वीं बार राखी बांधेंगी। कमर शेख हर साल प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधती हैं और अपने हाथ से राखी बनाती हैं। राखी वाले दिन जो राखी उन्हें सबसे ज्यादा अच्छी लगती है, उसे वे प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर बांध देती हैं। आइए जानते हैं कि कमर मोहसिन शेख कौन हैं?
पाकिस्तान की बेटी, भारत की बहू
बता दें कि कमर मोहसिन शेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली बहन हैं। वे पाकिस्तान की बेटी हैं, लेकिन भारत की बहू हैं। उनका जन्म कराची में मुस्लिम परिवार में हुआ और साल 1981 में गुजरात के अहमदाबाद निवासी मोहसिन शख्स से उनकी शादी हुई। शादी करके वे भारत आ गई और यहीं बस गई। मोहसिन खान पेंटर हैं।
प्रधानमंत्री मोदी से कैसे हुई मुलाकात?
कमर मोहसिन शेख बताती हैं कि जब प्रधानमंत्री मोदी संघ प्रचारक थे, तब वह उनसे मिली थी। 1990 में गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल स्वर्गीय डॉ. स्वरूप सिंह ने उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से कराई थी। उन्हें देखकर अपनेपन का अहसास हुआ और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भाई कहकर संबोधित किया। बातों-बातों में उन्होंने राखी बांधने का प्रस्ताव रखा, जो उन्होंने स्वीकार कर लिया। तब से लेकर आज तक वे उन्हें राखी बांधती आ रही हैं।
कोरोना काल में 3 साल वे उन्हें राखी नहीं बांध पाईं, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को राखी जरूर भेजी। वहीं मोहसिन कहती हैं कि उनका अपना कोई सगा भाई नहीं है। इसलिए उनकी इच्छा हुई कि वे प्रधानमंत्री को अपना भाई बना लें और उनकी इच्छा से यह संभव भी हो गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.