2024 के आखिरी महीने में फिल्म बेबी जॉन आई जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में थे और इस फिल्म को एटली कुमार ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म के लिए वरुण धवन ने काफी मेहनत की थी. उन्होंने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया था. प्रमोशन के दौरान वरुण धवन एक पॉडकास्ट में पहुंचे जहां कई टॉपिक्स पर बात की थी.
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में फिल्म बेबी जॉन का प्रमोशन करने वरुण धवन पहुंचे. यहां उन्होंने फिल्म के अलावा कई अलग-अलग बातें शेयर कीं. इसी दौरान जब उनसे उनके फेवरेट भोजपुरी एक्टर के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कुछ ऐसा जवाब दिया.
वरुण धवन का फेवरेट भोजपुरी स्टार
पॉडकास्ट में एंकर ने वरुण धवन से सवाल किया, ‘पवन सिंह, खेसारी लाल को जानते हो आप?’ एक्टर ने इसका में कहा, ‘हां जी, कौन नहीं जानता, खेसारी लाल और पवन सिंह को.’ फिर एंकर ने कहा, ‘पवन सिंह का तो गाना भी आया था स्त्री 2 में.’ इसपर वरुण ने कहा, ‘मैं तो उन्हें पहले से जानता हूं. लॉलीपॉप गाना आया था, एबीसीडी 2 में उनके इस गाने का एक थोड़ा सा टेक भी होगा.’
इसके बाद एंकर ने वरुण से सवाल किया, ‘पवन सिंह और खेसारी लाल में आपका फेवरेट कौन है?’ वरुण धवन ने कहा, ‘दोनों ही पसंद आते हैं, दोनों को साथ में देखकर मजा आता है. लेकिन मैंने पवन सिंह के काम को ज्यादा देखा है, मैं मिला भी हूं तो वो अच्छे इंसान लगे मुझे. बाकी अपने-अपने लेवल पर दोनों अच्छे हैं.’
पवन सिंह ने फिल्म स्त्री 2 (2024) में आई नहीं गाना गाया है जो सुपरहिट हुआ. इसके अलावा भी पवन सिंह ने कई हिंदी गाने गाए जिन्हें पसंद किया गया. वहीं पवन सिंह को पहचान ‘लगावेलू जब लिपिस्टिक’ से मिली थी, जिसे देश-विदेश हर जगह पसंद किया जाता है.
वरुण धवन का फिल्मी करियर
2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से वरुण धवन ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वरुण ने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बदलापुर’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘जुड़वा 2’, ‘बवाल’, ‘भेड़िया’, ‘कलंक’ और ‘जुग जुग जियो’ जैसी हिट फिल्में दीं. वरुण धवन की आने वाली फिल्मों में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ है जो 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा ‘बॉर्डर 2’ है जो 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, वहीं 14 अगस्त 2026 को फिल्म भेड़िया 2 रिलीज होगी.