यूट्यूबर साद अहमद कौन? जिसे World Cup मैच की ब्लॉगिंग करते वक्त गोली मारी, मौके पर मौत

GridArt 20240612 091248957

भारत और पाकिस्तान के मैच में हर किसी की दिलचस्पी होती है। दोनों टीम मैदान में जब आमने-सामने उतरती हैं, तो करोड़ों लोगों की नजरें सिर्फ टीवी से चिपकी होती हैं। पाकिस्तान के कराची शहर में T20 World Cup के इस मैच के दौरान उस वक्त लोगों की सांसे थम गईं, जब एक यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये यूट्यूबर कोई और नहीं बल्कि साद अहमद था, जिसका पूछा गया बस एक सवाल उसकी मौत की वजह बन गया। उसके सवाल से मैच में मौजूद सिक्‍योरिटी गार्ड इतने गुस्से में आ गया कि उसने तुरंत ही बंदूक निकाली और साद अहमद को गोली मार दी। आइए जानते हैं कि कौन था यूट्यूबर साद अहमद?

कौन था यूट्यूबर साद अहमद?

कराची का रहने वाला यूट्यूबर साद अहमद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी उम्र महज 24 साल थी। अपनी मौत के बाद वो अपने पेरेंट्स और पत्नी के साथ दो बच्चों को अकेला छोड़ गया है। जानकारी के मुताबिक, साद अहमद कुछ साल पहले दुबई गया था नौकरी पाने के लिए लेकिन सफलता नहीं मिलने के बाद उसने यूट्यूबर बनने का फैसला किया था। साद अहमद दोबारा कराची आया और यहां आकर उसने यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना शुरू किया। बताया जाता है कि T20 World Cup मैच के दौरान सखी हसन चौराहे के पास एक ब्लॉग बनाते हुए 35 वर्षीय एक गार्ड अहमद गुल ने उसे गोली मार दी। इस घटना के बाद गार्ड को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि साद अहमद की मौके पर मौत हो गई।

साद अहमद ने क्या पूछा था सवाल?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूबर साद अहमद कराची शहर में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप मैच की तैयारी के दौरान वीडियो बना रहा था। इसके बाद वो शहर में स्थित मोबाइल की मार्केट में पहुंच। यहां उसने कुछ लोगों से मैच के लेकर रिएक्श्न पूछना चाहा। साद अहमद ने पूछा, ‘इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में किसकी जीत होनी तय मानी जा रही है?’ इस सवाल को सुनकर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड अहमद गुल को गुस्सा आ गया। उसने गोली मारने की धमकी दे दी।

https://x.com/Naiknelofar788/status/1800494001356947497

इस वजह से चला दी थी गोली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूबर साद अहमद ने गार्ड के सामने माइक्रोफोन रख दिया और सवाल पूछना जारी रखा। ये देखकर सिक्योरिटी गार्ड गुस्से से तिलमिला गया और उसने तुरंत ही बंदूक निकालकर यूट्यूबर को गोली मार दी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.