सुरभि राज हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब जांच तेज कर दी है. वहीं पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय पूछताछ के आधार पर पति, देवर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
सुरभि राज को गोलियों से किया गया था छलनी: बीते शनिवार के दिन बेखौफ बदमाश के द्वारा एशिया अस्पताल के सेकंड फ्लोर स्थित चेंबर में घुसकर अस्पताल संचालिका सुरभि राज को 7 गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था. घटना के बाद मौके से सभी अपराधी बड़ी ही आसानी से फरार हो गए थे. वहीं पुलिस को सूचना अस्पतालकर्मियों के द्वारा हत्या की सूचना 2 घंटे के बाद दी गई थी.
साक्ष्य मिटाने की हुई थी कोशिश: पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया था. हालांकि मौका-ए-वारदात से साक्ष्य मिटाने के लिए खून के धब्बों को धो दिया गया था और अपराधियों द्वारा साक्ष्य मिटाने का भरपूर प्रयास किया गया था. पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में हुए सुरभि राज हत्या मामले में पुलिस ने अगमकुआं थाना में कांड दर्ज करते हुए इसकी तहकीकात शुरू की.
सुरभि राज के पति सहित 5 गिरफ्तार: अनुसंधान और छापामारी के क्रम में पुलिस ने एक टीम का गठन किया. टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, साक्ष्य और मानवीय पूछताछ के आधार पर अस्पताल के मालिक सुरभि राज के पति और इस अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मी एवं अन्य कर्मी की संलिप्तता पाई गई है. पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
गोली लगा सुरभि का मोबाइल बरामद: एसआईटी टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल से लैपटॉप, विभिन्न सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया है. साथ ही गिरफ्तार राकेश रोशन के पास से सुरभि राज का बुलेट लगा हुआ मोबाइल फोन और एक अन्य गिरफ्तार मसूद आलम के द्वारा प्रस्तुत किया गया ईवीआर बरामद किया गया है. वहीं इस घटना में शामिल सुरभि राज के पति एवं अस्पताल में कार्य करने वाली महिला कर्मी के साथ अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
देवर और महिला स्टाफ भी गिरफ्तार: गिरफ्तार राकेश रोशन 34 उर्फ चंदन सिंह जो की सुरभि राज के पति हैं. वहीं रमेश कुमार उर्फ अतुल कुमार 27 सुरभि राज के देवर हैं. वहीं अनिल कुमार 30 जो कि औरंगाबाद के रहने वाले हैं. मसूद आलम 34 दरगाह रोज पत्थर की मस्जिद महेंद्रू के रहने वाले हैं. इन लोगों के साथ-साथ एक महिला स्टाफ को भी गिरफ्तार किया गया है.
हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस: हालांकि पुलिस ने अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो हत्या का कारण किसी महिला को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बताया जा रहा है. हालांकि कब तक पुलिस इस हत्या के कारणों का खुलासा कर पाती है, इसका इंतजार किया जा रहा है.
“इस मामले में तकनीकी अनुसंधान और मानवीय पूछताछ के आधार पर मृतका के पति देवर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायालय अभिरक्षा में भेजा गया है.”- अतुलेश झा, एएसपी 1, पटना सिटी
क्या है पूरा मामला: शनिवार 22 मार्च को एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज को छह गोली मारकर उनके चेंबर में ही मौत के घाट उतार दिया गया था. बताया जाता है कि एशिया हॉस्पिटल के सेकंड फ्लोर पर स्थित अपने चेंबर में सुरभि राज बैठी थी. उसी दौरान करीब 12 से 1 बजे के बीच अपराधियों के द्वारा उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना एम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.