बिहार के सहरसा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मां और बेटी की हत्या कर दी गई। दोनों की लाशें सरकारी स्कूल के निर्माणाधीन कमरे से बरामद हुई हैं। शवों की हालत देख लोग आशंका जता रहे हैं कि उनके साथ रेप भी किया गया है। सदर थाना इलाके के रामजानकी चौक इलाके में मामला सामने आने के बाद लोगों में दहशत है। रविवार सुबह दोनों की लाशें मिलीं, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। अभी पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। महिला अपनी बच्ची के साथ सुबह फूल तोड़ने के लिए स्कूल गई थी।
काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। महिला का बेटा खोजते हुए स्कूल पहुंचा। कमरे के अंदर का हाल देख वह दंग रह गया। इसके बाद लोग भी इकट्ठे हो गए। दोनों की लाशों के पास ही फूल बिखरे मिले। लोगों में दबी जुबान से चर्चा है कि उनके साथ रेप किया गया है। दोनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया। जिस स्कूल में शव मिले हैं, वहां फूलों के पौधे नहीं हैं। बड़ा सवाल ये है कि दोनों यहां कैसे पहुंचीं? परिजनों के अनुसार बीते 3 दिन से दोनों अलसुबह फूल तोड़ने निकल जाती थीं।
मामले में मेडिकल एक्सपर्ट की मदद लेगी पुलिस
शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। मौके पर खून बिखरा मिला है। पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है। मौके से खून से सना चाकू बरामद किया गया है। बिहार पुलिस के अनुसार दोनों से रेप हुआ है या नहीं, पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि FSL और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर जांच की गई है। एसपी हिमांशु ने भी मुआयना किया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल रेप का मामला नहीं लग रहा है। मृतका के घर भी जांच की गई है। पुलिस मेडिकल एक्सपर्ट की मदद भी मामला सुलझाने के लिए लेगी।