Bihar

तालाब में किसने डाला जहर?.. 7 लाख की मछलियां तड़प-तड़प कर मरीं

जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मोहल्ले में असामाजिक तत्वों ने 10 कट्ठा में बने तालाब में जहर डाल दिया। जिससे लाखों रुपये की मछलियाँ मर गईं। यह तालाब धनगावां गांव निवासी मुन्ना कुमार का है, जिन्होंने जाफरगंज मोहल्ले में 10 कट्ठा जमीन पर तालाब बनाकर मछली पालन किया था। जब वे आज तालाब पर पहुंचे तो देखा कि सारी मछलियाँ पानी की सतह पर मरी हुई थीं।

ग्रामीणों की मदद से मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकालकर जमीन के नीचे दफनाया गया। तालाब में मरी हुई मछलियों की कीमत लगभग 7 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि सभी मछलियाँ बाजार में बेचे जाने की तैयारी थी लेकिन किसी ने उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने के उद्धेश्य से तालाब में जहर डाल दिया।इस घटना के बाद इलाके के मछली पालकों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका कहना है कि तालाब में मछली पालन करके वो बड़ी मुश्किल से अपना घर चला रहे है।

वही असामाजिक तत्व तालाब में जहर डालकर आर्थिक क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आज एक मछली पालक के साथ हुआ कल दूसरे और परसो तीसरे के साथ होगा। तालाब में जहर डालने से सारी मछलियां मर गयी है और मछली पालक को लाखों का नुकसान सहना पड़ रहा है। यदि असामाजिक तत्व इसी तरह का रवैय्या अपनाएंगे तो मजबूरन उन्हें मछली पालन छोड़ना पड़ेगा। जिस तालाब में जहर डाला गया है वहां सभी मछलियों को बाजार में बेचने के लिए ले जाने की तैयारी थी। लेकिन किसी ने दुश्मनी से आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए तालाब में जहर डाल दिया। जिससे करीब 7 लाख रुपए की मछली छटपटा कर मर गई। पीड़ित मछली पालक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading