हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगाह करते हुए कहा कि ये बिहार है, पहले इसे समझना होगा. अब इस पर जेडीयू सांसद संजय झा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में साबित हो गया कि बिहार की जनता किसके साथ है.
तेजस्वी पर संजय झा का पलटवार: संजय झा ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 20 साल से तो तेजस्वी यादव बिहार को समझ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा उपचुनाव में भी आरजेडी को समझ में नहीं आया कि कैसे परिणाम एनडीए के पक्ष में आया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में तो हमलोगों ने कई ऐसी सीटें भी जीती, जो पिछले 30 साल से आरजेडी की थी. जहां तक बिहार की समझ की बात है तो एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा समझ किसको है? ये बात बिहार की जनता भी जानती है.
“20 साल से तो तेजस्वी यादव बिहार को समझ ही रहे हैं ना. लोकसभा में नहीं समझे, उपचुनाव में हमलोगों ने उन सीटों को भी जीता, जो 30 सालों से नहीं जीता था. बिहार की समझ एनडीए और नीतीश कुमार से ज्यादा किसको है. बिहार की जनता पॉलिटिकली सेंसेटिवली सबसे अधिक है.”- संजय कुमार झा, राज्यसभा सांसद, जेडीयू
पीएम मोदी के बयान पर क्या बोले?: दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद बिहार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही कहा है. जिस तरीके से नीतीश कुमार के आने के बाद बिहार में परिवर्तन हुआ है, उस वजह से जनता उनके साथ है. उन्होंने कहा कि इसका सिग्नल इस बात से भी मिलते हैं कि पहले लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में उनके नेतृत्व में एनडीए को शानदार सफलता मिली है. राज्य की तरक्की के लिए मुख्यमंत्री लगातार काम कर रहे हैं. इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं, लिहाजा हमें पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चुनाव भी एनडीए बहुत बड़े अंतर से जीतेगा.