Plane Crash में इकलौता जिंदा बचा शख्स कौन? कैसे दी मौत को मात, को-पायलट समेत मारे गए थे 18 लोग

GridArt 20240725 124310367

नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर बीते दिन प्लेन क्रैश हुआ। टेकऑफ होते ही प्लेन रनवे क्रॉस करके खाली मैदान में बने गड्ढे में गिर गया। गिरते ही प्लेन में आग लग गई और वह टुकड़ों में बंट गया। हादसे में प्लेन में सवार 18 लोग मारे गए, लेकिन किस्मत से प्लेन उड़ रहे कैप्टन मनीष शाक्य बच गए। वहीं उनके को-पायलट सुशांत कटुवाल मारे गए।

कैप्टन मनीष को क्रू केबिन के मलबे से खून से लथपथ हालत में रिकवर किया गया। उन्हें काठमांडू के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी आंख में चोट लगी है, लेकिन हालत खतरे से बाहर है। कैप्टन को रेस्क्यू करने के बाद उन्हें ले जाते हुए की तस्वीर सामने आई थी। वहीं नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के लिए 5 सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है, जिसे जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश हैं।

कैप्टन मनीष शाक्य कौन और कैसे बची जान?

शौर्य एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, 37 साल के कैप्टन मनीष रत्न शाक्य पायलट हैं। शौर्य एयरलाइंस में ऑपरेशन्स के चीफ ऑफिसर की जिम्मेदार भी संभालते हैं। वे पिछले 9 साल से एयरलाइंस का हिस्सा हैं। शौर्य एयरलाइंस से जुड़ने से पहले उन्होंने सिमरिक एयरलाइंस के साथ काम किया था। वे सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़े हैं।

विमान हादसे में उनकी आंख में चोट लगी। उनकी रीढ़ की हड्डी की एक सर्जरी करनी पड़ी। न्यूरो-इंटेंसिव केयर यूनिट में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने डॉक्टरों और पुलिस को बताया कि प्लेन गिरते ही वे एक साइड गिर गए थे और बेहोश हो गए थे। किस्मत से उनकी जान बची, लेकिन वे आग की चपेट में कैसे नहीं आए? इस बारे में उन्हें याद नहीं है।

उड़ान भरते ही आग का गोला बना विमान

रिकॉर्डर के अनुसार, शौर्य एयरलाइंस का विमान बॉम्बार्डिर 9N-AME (CRJ 200) उड़ान भरते ही एक मिनट के अंदर आग का गोला बन गया था। प्ले रनवे 20 के ईस्ट में गड्ढे में गिरा, जबकि प्लेन ने रनवे की साउथ साइड से उड़ान भरी थी। टेकऑफ होते ही प्लेन गलत साइड में गया, झटके खाते हुए नीचे मुंह के बल गिर गया। गिरते ही प्लेन में आग लगी और आसमान काले धुएं से भर गया।

फ्लाइट में सवार 19 लोगों में 2 क्रू मेंबर्स थे और बाकी 17 लोग शौर्य एयरलाइंस के स्टाफ मेंबर्स थे। प्लेन को मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की प्रेस रिलीज में भी बताया कि प्लेन को एनुअल मेंटेनेंस प्रोग्राम मे तहत चेक किया जा रहा था, लेकिन टेकऑफ होने के बाद वह दाईं दिशा में टर्न हो गया, जबकि उसे बाईं ओर मुड़ना था। हादसे का शिकार हुआ बॉम्बार्डिर करीब 21 साल पुराना था।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.