Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कौन होगा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री? के एलान से पहले शिवराज सिंह चौहान से मिले कैलाश विजयवर्गीय, अटकलों का बाजार गर्म

shivraj kailash vijayvargiya e1702221201803

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के 7 दिनों के बाद बीजेपी अभी तक सीएम के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है. सभी की जुबान पर बस एक ही सवाल है कि कौन बनेगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की. इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

मध्य प्रदेश के साथ-साथ अभी राजस्थान में भी सीएम के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है, जबकि रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ का सीएम पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को बनाया गया है. इधर मध्य प्रदेश में बंपर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी की ओर से सीएम ने नाम पर विचार-विमर्श जारी है. माना जा रहा है एक दो दिन के भीतर इन दोनों राज्यों के सीएम के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर फोकस करना शुरू कर दिया है. बीते दिनों छिंदवाड़ा में लोगों से मुलाकात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा ”हम शुरू कर रहे हैं मिशन मध्य प्रदेश का, मिशन-29, मिशन 29 का मतलब है, मध्य प्रदेश में लोकसभा की सीटें हैं 29. ये मेरी दृढ़ इच्छा है.

इसके लिए हम जी-जान से मेहनत करेंगे. जैसे विधानसभा के चुनाव में मैं कभी रात को 2 घंटे से ज्यादा नहीं सोया, मैंने 20-22 घंटे काम किया है. वैसे ही मैं चैन की सांस नहीं लूंगा.” उन्होंने लोगों से पूछा- ”आप बताओ फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है? तो 29 की 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताना है.”

मध्य प्रदेश में कौन-कौन हैं सीएम की रेस में

मध्य प्रदेश में सीएम की रेस में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही कई अन्य चेहरे हैं जो सीएम की रेस में शामिल हैं. इनमें प्रह्वाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर के नाम भी सामने आ रहे हैं. हालांकि यह पार्टी आलाकमान की ओर से तय किया जाएगा कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इसका एलान अगले एक दो दिनों कर देने की संभावना है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading