कौन होगा रुपौली का MLA? पति को लड़वाना चाहती हैं बीमा भारती, JDU ने किया उम्मीदवार का ऐलान

GridArt 20240614 172117811

बिहार के रुपौली विधानसभा पर चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. एक तरफ जेडीयू फिर से इस सीट को अपने कब्जे में करने की कोशिश में है. वहीं बीमा भारती भी इस सीट को अपने पाले में लाना चाहती हैं और अपने पति अवधेश मंडल को चुनाव लड़ाना चाहती हैं।

जेडीयू ने किया उम्मीदवार का ऐलान: प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि रुपौली विधानसभा का सीट किन परिस्थितियों में खाली हुआ है सबको पता है. इसलिए पार्टी ने अपने मजबूत कार्यकर्ता को वहां से टिकट दिया है. एनडीए के उम्मीदवार के रूप में कलाधर प्रसाद मंडल वहां से ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे।

“उपचुनाव किन परिस्थितियों में हो रहा है ये सबको पता है. उपचुनाव के लिए हमने उम्मीदवार तय कर लिया है. कलाधर प्रसाद मंडल को उम्मीदवार बनाया गया है. नीतीश कुमार ने सोच समझकर उन्हें उम्मीदवार बनाया है. उनकी जो पार्टी में सक्रियता है उसमें कोई संदेह नहीं है. हमें विश्वास है कि ये ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे.”-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जदयू

सीट बचाने की जंग: कलाधर प्रसाद मंडल 2020 विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान जदयू में शामिल हो गए थे और इस बार जदयू ने उन्हें रुपौली से टिकट दिया है. रुपौली विधानसभा की सीट 2020 में जदयू के पास थी और वहां से बीमा भारती चुनाव जीती थीं. लेकिन लोकसभा चुनाव में बीमा भारती ने पार्टी बदल लिया और पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी. उन्होंने रुपौली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।

रुपौली की का मुकाबला होगा दिलचस्प: बीमा भारती ने जेडीयू छोड़कर आरजेडी का दामन थामा और पूर्णिया लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन से राजद के बैनर तले लड़ा था और वह चुनाव हार गईं. इसके बाद अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. रुपौली विधानसभा सीट के लिए 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए 14 जून आज से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

21 जून से नामांकन: 21 जून तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है, जबकि 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 26 जून तक नाम वापस लिए जाएंगे. वहीं 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और 13 जुलाई को काउंटिंग होगी।

बीमा भारती नहीं लड़ेंगी चुनाव: पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट के लिए 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती ने दूरी बना ली है. वह रुपौली विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ेगी फोन पर बातचीत में बीमा भारती ने खुद इसे कन्फर्म किया है।

निर्दलीय लड़ सकते हैं अवधेश मंडल : बीमा भारती ने बताया कि इस बार उनके पति अवधेश मंडल रुपौली विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश करेंगे. महागठबंधन के तरफ से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. वहीं बीमा भारती के इस ऐलान के बाद उनके चुनाव लड़ने की सारी अटकलों पर विराम लग गया है. बीमा भारती के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

सांसद पप्पू यादव की भूमिका होगी अहम: अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व रुपौली विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. वहीं इस बार पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव में जीते पप्पू यादव की भूमिका भी रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में देखने को मिलेगी. कहा जा रहा है कि पप्पू यादव जिस प्रत्याशी के समर्थन में मैदान में उतरेंगे उसकी जीत हो सकती है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.