भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच पर खेला जाएगा। आज के मैच में हरारे की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसको ज्यादा फायदा मिलेगा ये बड़ा सवाल है। चलिए आपको बताते हैं हरारे की पिच के आंकड़े
हरारे में अभी तक खेले गए हैं 45 T20I
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अभी तक 45 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जा चुके हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 19 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में एक बार फिर से टॉस का रोल अहम हो जाता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इस मैदान का टी20 में हाई स्कोर 234 रनों का है। इसके अलावा औसत स्कोर 158 माना जाता है।
स्पिन गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
हरारे की पिच पर आज स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है। जिसके चलते बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ा जोखिम लेना पड़ सकता है। पिच से तेज गेंदबाजों को उतनी ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है।
टीम इंडिया जीत चुकी है सीरीज
इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। अपनी कप्तानी में गिल इस सीरीज को जीत चुके हैं। ऐसे में पांचवें मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 4-1 से खत्म करना चाहेगी। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बाद में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है।