Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

JDU में कौन कहां – कहां से लड़ेगा लोकसभा चुनाव, कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान

GridArt 20230914 113913174

लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश की पार्टी जेडीयू ने बिहार की 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसम में 4 नए चेहरों पर दांव खेला है। जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को मुंगेर, आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन को शिवहर, भागलपुर से अजय मंडल को टिकट दिया गया है। 16 प्रत्याशियों में 6 ओबीसी, 5 अति पिछड़ा वर्ग, एक महादलित, एक मुस्लिम, और तीन सर्वण समुदाय से हैं। साथ ही तीन महिला उम्मीदवार भी हैं।

20240324 134453

जेडीयू की लिस्ट के मुताबिक जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, नालंदा से कौशलेंद्र, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से विजयलक्षी और किशनगंज लोकसभा सीट से मुजाहिद आलम मैदान में उतरने वाले है